Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. ट्रंप का मकसद जल्द से जल्द शांति स्थापित करना है, लेकिन इसी बीच रूस ने अपनी सैन्य कार्रवाइयां तेज कर दी हैं.
रूस का दावा- दो बस्तियों पर कब्जा
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि उसकी सेनाओं ने डोनेट्स्क क्षेत्र के दो गांवों सेरेड्ने और क्लेबन बाइक पर नियंत्रण कर लिया है. मंत्रालय के अनुसार, दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों की संयुक्त कार्रवाई के बाद ये बस्तियां रूसी नियंत्रण में आईं. रूस ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में उसकी सेनाओं ने यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसरों और 143 ठिकानों पर बमबारी की, जिनमें यूक्रेनी सैनिकों और विदेशी लड़ाकों के अस्थायी ठिकाने भी शामिल थे.
6 दिनों तक पेशाब पीकर पत्रकार ने बचाई अपनी जान, जानें कैसे हुआ हादसा?
रूसी वायु रक्षा की सक्रियता
रूस ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने हाल ही में यूक्रेन के हवाई हमलों को नाकाम किया. पिछले सप्ताह की कार्रवाई में चार निर्देशित हवाई बम और 160 ड्रोन को मार गिराया गया. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की कोशिशें जारी हैं.
जेलेंस्की की कूटनीतिक कोशिशें
दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी युद्ध को खत्म करने की दिशा में अपनी तत्परता दिखाई है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत की और कहा कि वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से चर्चा के लिए तैयार हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठकों की जानकारी रामफोसा को दी. हालांकि, उनका आरोप है कि मास्को बातचीत को आगे बढ़ाने के बजाय युद्ध को और लंबा करने की रणनीति अपना रहा है.
13 साल बाद ढाका पहुंचा पाकिस्तान, क्या भारत को घेरने की साजिश शुरू?
ट्रंप की चेतावनी – रूस पर नए प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दो हफ्तों के भीतर युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान नहीं निकला, तो अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा. यह बयान अलास्का में पुतिन से उनकी हालिया मुलाकात के बाद आया है. उधर, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच संभावित शिखर सम्मेलन का कोई ठोस एजेंडा तय नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर “हर प्रस्ताव को नकारने” का आरोप लगाया.
कुल मिलाकर, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका शांति की मध्यस्थता कर रहा है, लेकिन हालात अभी भी बेहद तनावपूर्ण हैं. जहां ट्रंप समाधान के लिए प्रयासरत हैं, वहीं रूस लगातार अपने हमले जारी रखे हुए है. आने वाले हफ्ते यह तय करेंगे कि क्या यह जंग थमेगी या और गहराएगी.