CM Dream Project| धनबाद, मनोज रवानी : किसी भी शैक्षिक संस्थान की वेबसाइट प्रबंधन, विद्यार्थी व अभिभावकों के बीच सेतु का काम करती है. अपडेट वेबसाइट संस्थानों की विश्वसनीयता का प्रमाण भी होती हैं. पर इस मानक पर जिले की तीनों सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस खरा नहीं उतरतीं. सनद रहे ये स्कूलें मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. इनके लिए राज्य में विशेष व्यवस्था की गयी. शिक्षक से लेकर अन्य सुविधा तक. इसी क्रम में प्रति विद्यालय एक लाख रुपये खर्च कर इनकी वेबसाइट तो बनवा दी गयीं, पर उनका ध्यान नहीं रखा गया. नतीजा आज भी छोटी-छोटी जानकारी के लिए अभिभावक और बच्चे स्कूलों का चक्कर लगाते हैं. केवल इतनी बात होती, तो भी चलता, हद तो यह है कि इन तीनों स्कूलों की वेबसाइट पर गलत सूचनाएं अपलोड हैं, जिससे परेशानी बढ़ गयी है. प्रभात खबर संवाददाता ने जब इसकी पड़ताल की, तो कई चौकाने वाले तथ्य मिले. पढ़ें कहां क्या अपलोड है.
- एसएसएलएनटी सीएम एसओई गर्ल्स की वेबसाइट पर वर्ष 2024 में अपलोड है 2023 की अवकाश तालिका
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, निरसा की साइट पर अब भी जिले की डीइओ हैं नीशु कुमारी
एसएसएलएनटी सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल
इस स्कूल की वेबसाइट पर वर्ष 2023 की अवकाश तालिका को वर्ष 2024 के नाम से अपलोड कर दिया गया है. वर्ष 2024 और 2025 की अवकाश तालिका अपलोड है ही नहीं. इसके अलावा कोई भी इवेंट भी अपडेट नहीं है, जबकि इस वर्ष कई इवेंट हुए हैं या होने हैं. अन्य कई जानकारियां भी गलत या आधी-अधूरी हैं. वेबसाइट पर स्कूल में चलने वाले चार तरह के क्लबों की जानकारी दी गयी है, लेकिन क्लब में शामिल बच्चों की जानकारी नहीं है. किताबों के लिए अलग से टैब है, लेकिन इसमें किसी भी किताब की जानकारी नहीं है. एनुअल रिपोर्ट (Annual Report) का टैब भी खाली है.

जिला सीएम एसओई धनबाद
वेबसाइट पर आज भी वर्ष 2023 की ही अवकाश तालिका दिख रही है. इवेंट्स का टैब खाली है. एकेडमिक कैलेंडर वर्ष 2023-24 का अपलोड है. एनुअल रिपोर्ट का टैब खाली है. अन्य जानकारियां भी आधी-अधूरी हैं या फिर नहीं हैं. मसलन इको क्लब में नाम नहीं सिर्फ तस्वीरें अपलोड कर दी गयीं हैं. स्कूल हाउस का नाम तो है, लेकिन उसके नेतृत्वकर्ता और अन्य पदाधिकारियों के नाम नहीं है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केजीबीवी सीएम एसओई निरसा
केजीबीवी सीएम एसओई निरसा की वेबसाइट पर सिर्फ एक सूचना अपडेटेड है. इसमें वर्ष 2025 में नामांकन से संबंधित जानकारी है, इसके अलावा अन्य जानकारी वर्ष 2024 की है. कार्यक्रम से लेकर छात्राओं के नाम तक वर्ष 2024 के ही अपलोड हैं. चार सितंबर 2024 को हुए पीटीएम की जानकारी अपलोड है, जबकि इसके बाद भी यह आयोजन हुआ है. हद है कि यहां बाल संसद के नोडल ऑफिसर के रूप में डीइओ का नाम आज भी निशु कुमारी है, जबकि वर्तमान में डीइओ अभिषेक झा हैं.

इसे भी पढ़ें
PHOTOS: जमशेदपुर में मेडिकल छात्र की मौत पर फूटा छात्रों का आक्रोश, 6 घंटे कॉलेज गेट जाम, हंगामा
RIMS-2 के विरोध में ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले Viral हुआ नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन गीत
झारखंड में खपाये जा रहे नकली नोट, रांची 500 रुपए के 42 बंडल जब्त, 2 गिरफ्तार
चतरोचट्टी के एक और प्रवासी श्रमिक की मौत, बुझ गया घर का चिराग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़