सूर्यगढ़ा.
भूमि संबंधी विवाद के निराकरण के लिए शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना में आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के लिए पदाधिकारी तो उपस्थित थे लेकिन यहां किसी भी मामले में दोनों पक्षों के लोग उपस्थित नहीं हुए. यहां किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष भगवान राम व सीओ स्वतंत्र कुमार मौजूद रहे. वहीं मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार द्वारा राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. यहां आयोजित जनता दरबार में आठ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया. इधर, मानिकपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में दो मामले की सुनवाई हुई. यहां एक मामले का निष्पादन हो पाया.दूसरी ओर हलसी
थाना परिसर में सीओ अंजली व थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख में जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें पांच फरियादी पहुंचे. सीओ ने बताया कि पांच में से दो मामले का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि अन्य आवेदक को अगली तिथि में बुलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भूमि विवाद के निराकरण के लिए थाने में लगा जनता दरबार appeared first on Prabhat Khabar.