Heavy Rain: झारखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. बारिश की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पलामू, गढ़वा और चतरा जिलों के लिए रविवार को अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जबकि लातेहार, रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
झारखंड में 24 से 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 24 से 25 अगस्त के बीच राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि ओडिशा में 24 से 29 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी ने बिहार को लेकर भी अपना पूर्वानुमान दिया है, जिसमें बताया गया है कि 24 से 26 अगस्त के बीच राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
भारी बारिश से सड़कें जलमग्न
पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, घर ढह गए और सड़कें तथा खेत जलमग्न हो गए. जबकि रांची में पिस्का स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के दोनों ओर के कंक्रीट के स्लैब गिर गए जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर भीषण जाम लग गया. जमशेदपुर में मानगो पुल पर स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आदित्यपुर ब्रिज पर खरकई नदी भी लाल निशान से ऊपर बह रही है. रांची के पंचशील नगर, हिंदिपिर, मोराबादी, कोकर, नामकुम, न्यू बांधगारी और सामलोंग जैसे निचले इलाकों में स्थित घर जलमग्न हो गए.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Warnings: 24,25,26,27,28 और 29 अगस्त को होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट