War 2 Box Office Collection Day 10: अयान मुखर्जी की वाईआरएफ जासूसी फिल्म वॉर 2, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रजनीकांत स्टारर कुली से जबरदस्त टक्कर मिली. इस एक्शन थ्रिलर ने सुस्ती से कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये एक नजर डालते हैं इसके 10वें दिन की कमाई पर.
10वें दिन वॉर 2 फ्लॉप हुई या हिट
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने 10वें दिन यानी शनिवार को 1.44 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 209.69 करोड़ हो गया. फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ की शानदार कमाई की, जिसमें मुख्य योगदान तेलुगु संस्करण (22 करोड़) का रहा, जबकि हिंदी वर्जन ने 29 करोड़ कमाए. पहले हफ़्ते में फिल्म की कमाई 204.25 करोड़ से कम रही.
वॉर 2 ने अबतक कितने करोड़ की कमाई की
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 1.44 करोड़ (Early Reports)
War 2 Total Collection- 209.69
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, “वॉर 2” यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पठान और टाइगर सीरीज के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन कबीर की भूमिका में हैं, साथ ही एन. टी. रामा राव जूनियर और कियारा आडवाणी भी हैं. अपकमिंग जासूसी फिल्म “अल्फा” के पोस्ट-क्रेडिट टीजर के साथ, यश राज फिल्म्स का यह यूनिवर्स और विस्तार के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Anupama के अनुज ने Bigg Boss 19 में मारी धमाकेदार एंट्री, इस सॉन्ग पर किया कातिलाना डांस, Video