EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ODI World Cup 2027 के स्थलों का ऐलान, इस देश में सबसे ज्यादा 44 ताबड़तोड़ मैच


ODI World Cup 2027: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 2027 वनडे विश्व कप के आयोजन स्थलों की पुष्टि कर दी है, जो दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. 50 ओवरों का यह टूर्नामेंट जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल सहित मेजबान शहरों में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका 44 मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, जबकि शेष 10 मैच नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. यह घोषणा स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड (LOCA) के गठन के साथ हुई, जिसका नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे.

मेजबानी को लेकर उत्साहित है दक्षिण अफ्रीका

सीएसए बोर्ड की अध्यक्ष पर्ल मफोशे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘सीएसए का लक्ष्य एक वैश्विक, प्रेरणादायक आयोजन का है जो दक्षिण अफ्रीका के विविध, समावेशी और एकजुट स्वरूप को प्रतिबिंबित करेगा. यह टूर्नामेंट अपनी शैली, माहौल और अनुभवों में बेहद अलग होगा. यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों और भागीदारों को एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा.’ मापोशे ने कहा, ‘सीएसए नियुक्त एलओसीबी को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करता है और इन जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करने की उनकी क्षमता पर विश्वास करता है, जिससे एक निर्बाध और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित होता है.’

अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

2027 का वनडे विश्व कप टूर्नामेंट का 14वां संस्करण होगा. यह अक्टूबर और नवंबर 2027 में खेला जाएगा. 2003 के बाद यह दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे किसी टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे. नामीबिया पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. 2027 विश्व कप में सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुंचेंगी. 2003 के विश्व कप में भी यही प्रारूप अपनाया गया था. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे मेजबान होने के कारण स्वतः ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया है मौजूदा चैंपियन

31 मार्च 2027 तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमें भी टूर्नामेंट के लिए अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लेंगी. नामीबिया पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन चूंकि वह आईसीसी का पूर्ण सदस्य नहीं है, इसलिए उसे जगह मिलना तय नहीं है. टीम को मानक योग्यता प्रक्रिया से गुजरना होगा. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत को हराकर 2023 संस्करण जीता था. भारत को एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था, जिसका विजय रथ सीधे फाइनल में रुका था.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: रांची की सड़कों पर मॉडिफाइड HUMMER दौड़ाते नजर आए धोनी, लुक हो रहा वायरल

किंग कोहली की मैदान पर वापसी, रिटायरमेंट की अफवाह के बीच BCCI को बड़ा संदेश