EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अजय देवगन की फिल्म हिट या फ्लॉप, 22वें कमाई कर देगी हैरान


Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साल 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल काफी उम्मीदों के साथ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया. यही वजह है कि यह बॉक्स ऑफिस पर वही जादू नहीं बिखेर पा रहा है. आइये जानते हैं 22 दिनों में मूवी ने कितनी कमाई की.

सन ऑफ सरदार 2 ने कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2, वॉर 2 और कुली से मिल रहे जबरदस्त टक्कर के बावजूद भी थियेटर्स में टिका हुआ है और लाख में कमाई कर रहा है. 22वें दिन मूवी ने 0.09 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 46.21 करोड़ हो गया. यह 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 66.35 करोड़ हो गया.

सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन यहां देखें

  • Son of Sardaar 2 Collection Day 1- 7.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 2- 7.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 3- 9.64 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 4- 2.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 5- 2.76 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 6- 1.64 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 7- 1.42 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 8- 1.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 9- 4 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 10- 3.75 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 11- 1.1 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 12- 1.28 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 13- 0.78 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 14- 0.1 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 15- 0.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 16- 0.2 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 17- 0.2 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 18- 0.04 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 19- 0.09 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 20- 0.05 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 21- 0.04 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 22- 0.09 करोड़

टोटल कमाई- 46.21 करोड़ रुपये

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित, इस फिल्म में अजय, जस्सी की अपनी भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे, जो एक कपल की शादी करवाने के लिए उसके माता-पिता के सामने मशक्कत करता है. इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, नीतू बाजवा और संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा