Bihar News: सासाराम के कोचस में एक खेल शिक्षक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. आशंका है कि शिक्षक का अपहरण हुआ है. सूचना के बाद एसपी रौशन कुमार ने घटना की पूरी जानकारी देर रात को कोचस थाना पहुंचकर ली. इसके बाद उन्होंने स्कूल से गांव वापस लौटने वाले रास्ते में स्थित एक राइस मिल पर लगाए गये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है.
थाना पहुंची एसपी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसपी ने इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए निर्देश दिए.एसपी से मिले दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है.स्कूल तक पहुंचने वाले सभी सड़क मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. हालांकि,घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. इस घटना में संलिप्त अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इससे शिक्षक का परिवार डरा हुआ है.
ALSO READ: क्राइम करके इन राज्यों में अधिक छिपते हैं बिहार के अपराधी, 64 कुख्यातों को दबोच चुकी STF…
लावारिस हालत में मिली शिक्षक की बाइक
अपह्रत शिक्षक के बड़े भाई गिरीश नारायण सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अपह्रत की प्लेटिना बाइक (BR24Y1681) को पुलिस ने देर रात ही लावारिस हालत में बलथरी कुटिया के पास से बरामद किया है.उन्होंने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पत्नी को आया फोन, 5 लाख मांगी फिरौती
शुक्रवार की देर शाम मध्य विद्यालय कपसियां से स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र दिलीप कुमार का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने शिक्षक के मोबाइल फोन से उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन करके पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. घटना के बाद से ही अपह्रत का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है.इसके कारण उनके परिवार के सदस्य किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.