Bigg Boss 19 Final Contestants List: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19, 24 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है और फैंस इसके ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए सीजन की थीम पॉलिटिक्स पर बेस्ड होगी. ऐसे में इस बार स्टार्स को घर के अंदर अपना दिमाग लगाकर गेम खेलना होगा. सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कौन सा स्टार्स इस सीजन में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगा. आइये एक नजर डालते हैं 17 चेहरों पर.
ये 17 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 19 में मचाएंगे तबाही
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 19 में अपना गेम दिखाने के लिए तैयार है.
- गौरव खन्ना
- अशनूर कौर
- अवेज दरबार
- नगमा मिराजकर
- जीशान कादरी
- बशीर अली
- अभिषेक बजाज
- तान्या मित्तल
- अतुल किशन
- अमाल मलिक
- कुनिका सदानंद
- नटैला पोलैंड
- प्रणित मोरे
- नीलम गिरी
- नेहल चुडासमा
- मृदुल तिवारी
- शहबाज बदेशाह
कब और कहां देखें बिग बॉस 19 का प्रीमियर
सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 19, 24 अगस्त को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और रात 10 बजकर 30 मिनट पर कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा. जो फैंस सबसे पहले एपिसोड देखना चाहते हैं, वे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं, जबकि जो लोग टीवी एक्सपीरियंस को पसंद करते हैं, वे चैनल पर एंजॉय कर सकते हैं.
बिग बॉस 19 पर क्या बोले सलमान खान
सलमान खान ने शो के नए ट्विस्ट पर बात करते हुए कहा, “मैं काफी लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नए सिरे से पेश करता है, इस बार यह घरवालों की सरकार है. जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगें, तो मामला गड़बड़ा जाता है. तभी दरार पड़ने लगती है और घर युद्धक्षेत्र में बदल जाता है. इतने सालों बाद भी मैं आपकी तरह यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह सब कैसे होता है.”
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा