बिहार में क्राइम करने के बाद अपराधी अन्य राज्यों में भी जाकर छिप जाते हैं. लेकिन बिहार पुलिस इन कुख्यातों को बाहर से भी गिरफ्तार करके बिहार लाती रही है. स्पेशल टास्क फोर्स की भी इसमें बड़ी भूमिका है. STF ने इस साल 17 राज्यों में जाकर अपराधियों को पकड़ा है. 64 कुख्यातों को इस साल दबोचा गया. किन राज्यों से कितने अपराधी पकड़ाए, इसका ब्यौरा भी एडीजी (अभियान) सह एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को दिया.
दूसरे राज्यों से 64 कुख्यात गिरफ्तार
एडीजी (अभियान) सह एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार एसटीएफ के कारनामे गिनाए. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से 20 अगस्त तक एसटीएफ ने अन्य राज्यों में जाकर बिहार के 64 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी ने उन राज्यों के नाम भी बताए जहां ये अपराधी क्राइम के बाद जाकर छिपे थे. सबसे अधिक गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.
ALSO READ: Video: उफनाई फल्गू तो गयाजी में फंसे लोगों को SDRF ने निकाला, जहानाबाद में भी पानी की तबाही
क्राइम करके कहां छिपे अपराधी?
एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कुख्यात और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.सबसे ज्यादा 14 अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद बंगाल से 9, यूपी से 7, गुजरात से 7, झारखंड से 6 और हरियाणा से 5 अपराधियों को गिरफ्तार करके STF ने लाया है. कुल 64 अपराधियों को एसटीएफ ने अलग-अलग राज्यों से पकड़ा है. यानी एडीजी (मुख्यालय) के आंकड़े बताते हैं कि क्राइम करके अपराधी दिल्ली में अधिक शरण लेते हैं. उसके बाद बंगाल में वो अधिक छिपे मिले.
दूसरे राज्य जाकर गिरफ्तार करने में पांच जवानों की गयी जान
राज्य के बाहर ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ के पांच जवानों की जान भी जा चुकी है. एडीजी ने बताया कि सरकारी वाहन से गुजरात के सूरत जा रही एसटीएफ की टीम हादसे का शिकार बनी थी. एनएच पर वाहन दुर्घटना के दौरान पांच जवानों की जान गयी थी.