Bihar News: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी में ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय की बेनामी संपत्ति का बड़ा खुलासा हुआ है.अनुमान है कि इनके पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है.जांच के दौरान चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इन्होंने रातभर नोट जलाने की कोशिश की.इस दौरान उनकी पत्नी बबली राय पर भी सबूत मिटाने का आरोप लगा है.बताया जा रहा है कि उन्होंने 2–3 करोड़ रुपये तक के नोट जलाए, जिससे घर की नालियां जाम हो गईं. बबली राय के नाम पर भी कई संपत्तियों के कागजात मिले हैं.
बबली राय पर केस हुआ दर्ज
र्थिक अपराध इकाई (EOU) ने विनोद कुमार राय की पत्नी बबली राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकारी कामकाज में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.अब इस पूरे कार्य में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी शामिल होने जा रहा है.
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की तैयारी
EOU की छापेमारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सक्रिय हो गया है.ED ने EOU से पूरे मामले की जानकारी मांगी है और मनी लॉन्ड्रिंग की दिशा में जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है.छापेमारी में विनोद कुमार राय के पास 15 बैंक खाते, 18 जमीनों के कागजात, बीमा पॉलिसी और कई अन्य निवेश दस्तावेज बरामद हुए हैं. ये सभी उनकी आमदनी से कहीं ज्यादा हैं. शुरुआती आकलन के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
कौन है विनोद कुमार राय
विनोद कुमार राय मूल रूप से एक साधारण मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में नौकरी शुरू की. करियर के शुरुआती दौर में उनकी मेहनत और तकनीकी कामकाज की सराहना भी होती थी. मधुबनी और सीतामढ़ी में सड़क और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में उनका योगदान महत्वपूर्ण माना गया.
लेकिन धीरे-धीरे उनकी शानो-शौकत भरी जिंदगी चर्चा का विषय बनने लगी. चार मंजिला घर और महंगी गाड़ियां उनकी सरकारी आय से मेल नहीं खा रही थीं.हाल की EOU की छापेमारी में उनकी पत्नी बबली राय के नाम पर भी कई संपत्तियां और बैंक खाते सामने आए.छापेमारी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिलहाल वे कस्टडी में अस्पताल में भर्ती हैं.
Also Read: Patna Smart City: पटना के इस जगह को मिलेगी नई शक्ल,स्मारक और एंट्री गेट से बदल जाएगी पूरी पहचान