EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सट्टेबाजी मामले में कांग्रेस MLA गिरफ्तार, 12 करोड़ नकद, सोना-चांदी और 4 गाड़ी बरामद


Betting Case: प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापे मारे और लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलो चांदी के सामान, अंतर्राष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता/इनाम कार्ड – एमजीएम कैसीनो, मेट्रोपॉलिटन कैसीनो, बेलाजियो कैसीनो, मरीना कैसीनो, कैसीनो ज्वेल, आदि बरामद किए. ईडी ने पीएमएलए, 2002 के तहत विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ताज, हयात और लीला के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सदस्यता कार्ड, 0003 नंबर प्लेट वाली कारें भी जब्त कीं.

कांग्रेस विधायक को ट्रांजिट रिमांड में लिया गया

ईडी ने कहा कि चित्रदुर्ग के 50 वर्षीय विधायक को शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें बेंगलुरु की न्यायिक अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड में लिया गया.

विधायक के भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का संचालन कर रहे थे

ईडी का बेंगलुरु जोन मामले की जांच कर रहा है. ईडी ने बताया कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ एक कैसीनो किराए पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर गंगटोक गए थे. वीरेंद्र के भाई के सी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन राज के परिसरों से कई संपत्तियों संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए. ईडी ने कहा, “उनके अन्य सहयोगी जैसे एक और भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का संचालन संभाल रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav FIR: तेजस्वी यादव ने FIR मुद्दे पर दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- जुमला बोलना भी गुनाह…