Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की कुली है, तो दूसरी ओर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2. दोनों फिल्मों ने ओपनिंग से ही शानदार कमाई शुरू की, लेकिन मुकाबले में रजनीकांत की फिल्म ने बाजी मार ली. हालांकि अब दोनों फिल्मों की कमाई गिर गई है और दोनों सिंगल डिजिट में ही कमाई कर रही है. अब देखते हैं कि कुली और वॉर 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना पहुंचा है.
यहां जान लें कुली का अब तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो रजनीकांत की कुली ने 10वें दिन 1.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े शाम तक अपडेट होंगे. कुल कलेक्शन मूवी की अब तक 237.14 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 439 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. रविवार की छुट्टी का कुली को फायदा मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है. मूवी में रजनीकांत के अलावा लोकेश कनगराज ने नागार्जुन, आमिर खान, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन के लिया हैं.
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
रजनीकांत की कुली से वॉर 2 पीछे चल रही है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन मूवी ने 0.95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसके बाद कुल कमाई अबतक 209.20 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ल्डवाइड मूवी ने 320 करोड़ रुपये कमा लिए है. यशराज फिल्म्स के स्पाईवर्स की छठी किस्त वॉर 2 का मेगा बजट पर तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कुल बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है. इससे पहले स्पाईवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: तलाक की चर्चाओं के बीच स्टाइलिश अंदाज में दिखे गोविंदा, एयरपोर्ट पर किसे दिया फ्लाइंग KISS?