Citroen Basalt X: सिट्रोएन भारतीय मार्केट में अपनी अगली मिड-साइज SUV पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक यह लॉन्च उसकी Citroen 2.0 – Shift Into the New रणनीति का अहम हिस्सा है। ग्राहक इस कार को केवल 11,000 की टोकन अमाउंट देकर देशभर के डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से बुक कर सकते हैं।
नए फीचर्स और दमदार डिजाइन
कंपनी के मुताबिक इस नई Basalt X रेंज को पहले से ज्यादा स्मार्ट और प्रीमियम बनाया गया है। इसमें कई एडवांस फीचर्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और प्रीमियम इंटीरियर दिए गए हैं। प्री-लॉन्च तस्वीरों से साफ है कि इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम लुक देगा। कंपनी का दावा है कि इससे ड्राइविंग का अनुभव पहले से ज्यादा आरामदायक और मजेदार होगा।
Style that thrills. Thrill that never goes out of style.
The New Basalt X SUV-Coupé, built to be stared at, built to be driven.Pre-book now- https://t.co/5LebJYQOxH#BasaltX #PreBookBasaltX #UnthinkableBasalt #NewCitroënBasaltX pic.twitter.com/AAusaL8Uo8
— Citroën India (@CitroenIndia) August 22, 2025
SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में बढ़ेगी पकड़
Citroen चाहती है कि Basalt X रेंज के जरिए वह मिड-साइज SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करे। कंपनी ने अभी केवल प्री-बुकिंग खोली है, जबकि इसके वैरिएंट्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी आधिकारिक लॉन्च के समय ही सामने आएगी।
कंपनी की प्लानिंग
स्टेलेंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा कि Basalt X रेंज कंपनी के लिए एक अहम कदम है। उनके अनुसार, यह कार कस्टमर्स को “इंट्यूटिव, कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट” ड्राइविंग अनुभव देगी। साथ ही, यह लॉन्च Citroen की 2.0 रणनीति को और मजबूती देगा, जिसमें कस्टमर सेंटर्ड डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कब कार खरीदना होगा सही, क्या दिवाली पर मिलेंगे सस्ते दाम?