Sunita Ahuja ने गोविंदा संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, प्यार जताते हुए कहा- ‘मेरा ची ची तू वापस आ जा…’
Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी पर बीते दिनों से तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में 5 दिसंबर 2024 को तलाक की अर्जी दाखिल की है और कोर्ट में ‘व्यभिचार’, ‘क्रूरता’ और ‘घर छोड़ने’ जैसी धाराओं का हवाला दिया है. साथ ही यह भी बताया गया कि जून से दोनों को कोर्ट द्वारा काउंसलिंग सेशन्स में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन जहां सुनीता हर बार पहुंची, वहीं गोविंदा इन सेशन्स को कई बार मिस करते रहे.
मेरे जैसा कोई गोविंदा को प्यार नहीं करेगा
इन अफवाहों के बाद फैंस भी हैरान थे और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरी कहानी बदल दी है. इस वीडियो में सुनीता ने तलाक की बातों को बिल्कुल नजरअंदाज करते हुए गोविंदा के लिए अपने दिल का गहरा प्यार जाहिर किया. एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “मुझे पता है गोविंदा को कब भूख लगती है, कब उन्हें कोक चाहिए और कब उन्हें एसिडिटी होती है. मेरे जैसा उन्हें कोई नहीं जान सकता, क्योंकि मैं उन्हें दिल से चाहती हूं. चाहे कोई भी कितना ही प्यार कर ले, लेकिन मेरे जैसा कोई गोविंदा से कभी प्यार नहीं कर पाएगा.”
90s के गोविंदा से प्यार है सुनीता को
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें 90s का गोविंदा ज्यादा पसंद है या 2000s का, तो उन्होंने झट से जवाब दिया, “90s का ही. मुझे पुराना गोविंदा ही सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. फिर उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कैमरे के सामने कहा कि वापस आ जा गोविंदा तू यार, मेरा ची ची तू वापस आ जा.” इसके अलावा सुनीता ने कैमरे पर अपनी एंगेजमेंट रिंग्स भी दिखाई और ब्रेकअप की खबरों को मजाक में टाल दिया. बता दें, यह वीडियो 14 अगस्त को शूट हुआ था, क्योंकि उस दिन सुनीता ने सोशल मीडिया पर वही ड्रेस पहनकर अपनी तस्वीरें शेयर की थी. सुनीता के इस वीडियो ने तलाक की अफवाहों को काफी हद तक शांत कर दिया है. हालांकि अभी तक गोविंदा और सुनीता की तरफ से इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Govinda and Sunita Divorce: सुनीता संग तलाक की खबरों पर गोविंदा के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डिवोर्स की खबरें पूरी तरह से…
ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: तलाक की चर्चाओं के बीच स्टाइलिश अंदाज में दिखे गोविंदा, एयरपोर्ट पर किसे दिया फ्लाइंग KISS?