EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुनीता संग तलाक की खबरों पर गोविंदा के मैनेजर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- डिवोर्स की खबरें पूरी तरह से…


बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ महीनों से चर्चा में है. बताया गया कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनीता ने गोविंदा संग अपनी 37 साल की शादी खत्म करने का फैसला कर लिया है और वह उनसे तलाक लेना चाहती है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है. फैंस ये जानकर काफी परेशान हो गए और सच्चाई जानना चाहते हैं. इस बीच एक्टर के मैनेजर ने इन खबरों को निराधार बताया है और पूरी सच्चाई भी बताई है.

तलाक की खबरों पर गोविंदा के मैनेजर का आया रिएक्शन

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा के मैनेजर ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे. सुनीता ने कोई तलाक फाइल नहीं किया है. डिवोर्स की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा

‘हॉटरफ्लाई’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने जून 2024 में ही कोर्ट में कार्यवाही शुरू कर दी थी. खबरों के मुताबिक, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13(1)(i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस धारा में पति पर बेवफाई और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप शामिल होते हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को ही समन भेजा था. इसके बाद से ही केस की सुनवाई लगातार चल रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुनीता कोर्ट तो जाती है, लेकिन गोविंदा कोर्ट नहीं पहुंच रहे.

सुनीता आहूजा ने कहा था- चाहे कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे…

सुनीता आहूजा का एक व्लॉग सामने आया था, जिसमें वह रोती दिखी थी. मां काली के मंदिर में सीढ़ियों पर बैठकर उन्होंने पुजारी को बताया, ‘जब मैं गोविंदा से मिली तो मैं माता से यही मांगने लगी कि मेरी शादी उनके साथ हो जाए. सब मेरी मन्नत मां ने पूरी की है, शादी भी हो गई, मुझे दो अच्छे बच्चे भी दिए माता रानी ने. लेकिन क्या होता है न पंडित जी पूजा-पाठ आदमी सोचते हैं न कि हर सुख मिलना इतना आसान नहीं होता है. मुझे माता पर इतना विश्वास है कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं तो मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं, चाहे कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे, मैं सब जानती हूं कि वो बैठी है मां काली माता. ‘

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: तलाक की चर्चाओं के बीच स्टाइलिश अंदाज में दिखे गोविंदा, एयरपोर्ट पर किसे दिया फ्लाइंग KISS?