Special Trains For Diwali-Chhath: दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. इसे देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए 8 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, ताकि त्योहारों के समय यात्रा आसान हो सके और यात्रियों को कम परेशानी हो.
क्यों दूसरे स्टेशनों से ट्रेनों को चलाने की है तैयारी
सूत्रों के हवाले से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं. खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही कुछ ट्रेन दूसरे स्टेशनों से पटरी पर दौड़ेंगी. फरवरी में नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यहां यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए कदम तेज कर दिए गए हैं. साथ ही स्टेशन पर जल्द ही पुनर्विकास का काम शुरू किया जाएगा. यही वजह है कि ट्रेनों का स्थानांतरण जरूरी माना जा रहा है. पहले चरण में आधा दर्जन गाड़ियां आनंद विहार और निजामुद्दीन स्टेशन से चलाई जा रही हैं. अब दूसरे चरण में बरौनी और दरभंगा जंक्शन के लिए दो क्लोन ट्रेनें नई दिल्ली की बजाय सफदरजंग स्टेशन से चलने लगेंगी.
यह भी पढ़ें : दीपावली व छठ पर्व पर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए छह ट्रेनों को शकूरबस्ती स्टेशन से चलाने की तैयारी की जा रही है. इनमें श्रीगंगानगर, हिसार, बठिंडा, जाखल, कुरुक्षेत्र और नरवाना जाने वाली ट्रेनों का नाम है. इनमें से जाखल और नरवाना के लिए चलने वाली दो ट्रेनें रोज यात्रियों के लिए खुलतीं हैं, ताकि यात्रियों को त्योहारों में कम परेशानी हो.
यह भी पढ़ें : Indian Railway: त्योहारों में घर आने के लिए टिकटों की मारामारी, बुकिंग शुरू होते ही फुल हो रही सीट
यात्रियों को होगी सुविधा
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ स्टेशनों के पुनर्विकास को भी तेज करेगा. रेलवे बोर्ड की अंतिम मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.