EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड में 30 तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में IMD का अलर्ट


Jharkhand Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में लगातार निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के विभिन्न जिलों के लोगों को फिलहाल 30 अगस्त तक बारिश और वज्रपात से राहत नहीं मिलने वाली है. शुक्रवार को कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. चाइबासा में शुक्रवार को 93 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में 15 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश हुई.

आज गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, 23 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

24 को रांची समेत कई जिलों में गरज के साथ होगी वर्षा

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त यानी रविवार को रांची सहित गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में तेज हवा व गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

25 अगस्त को आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश

उन्होंने कहा कि इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 अगस्त को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में आकाश में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं मध्यम व भारी बारिश हो सकती है.

  • बंगाल की खाड़ी में 25 को फिर बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र
  • शनिवार को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज और 10 जिलों में येलो अलर्ट
  • रविवार को रांची सहित 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार

चतरा में बारिश से तबाही, तीन लोग बहे

उधर, पूरे चतरा जिले में शुक्रवार को बारिश ने भारी तबाही मचायी. गिद्धौर में सियारी पार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से दंपती बह गये. पत्थलगड़ा के नोनगांव में उफनते नाले में बह जाने से एक वृद्ध (70) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही परमेश्वर साव के रूप में की गयी.

चतरा में भारी बारिश से कई बांध टूटे

चतरा जिले में भारी बारिश से कई बांध टूट गये और सड़कें बह गयीं. लगातार हुई बारिश से इटखोरी, कान्हाचट्टी, गिद्धौर में भी भारी तबाही हुई है. कई घर जलमग्न हो गये. गिद्धौर प्रखंड कार्यालय भी जलमग्न हो गया.

इसे भी पढ़ें

देश के 30 मुख्यमंत्रियों में 12 पर आपराधिक मुकदमे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर 5 केस

गिरिडीह में व्यापारी के घर से 20 लाख रुपए समेत 35 लाख की संपत्ति चोरी, 2 घंटे रोड जाम

समस्तीपुर के दिव्यांशु पांडे ने जमशेदपुर में की आत्महत्या, मेडिकल थर्ड ईयर का था छात्र

उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा