Sanju Samson Health Update: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में चुना गया है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल उसी महीने की 28 तारीख को खेला जाएगा. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से लगभग दो हफ्ते पहले, सैमसन की पत्नी चारुलता रेमेश ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से खिलाड़ी के बारे में एक चिंताजनक जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सैमसन 21 अगस्त को दोपहर 3 बजे अस्पताल में थे और उसी दिन चल रहे केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) 2025 में रात का मैच खेलने से पहले अस्पताल में भर्ती थे.
मैच से कुछ घंटे पहले अस्पताल में थे सैमसन
सैमसन इस समय केसीएल में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं. चारुलता जिस मैच की बात कर रही थीं, वह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था जिसमें सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था. सैमसन को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उस दिन दोपहर 3 बजे जब सैमसन अस्पताल में थे, तब उन्होंने शाम 7:45 बजे मैच खेला. चारुलता ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी शेयर की. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसन अस्पताल क्यों गए थे, लेकिन अगर मामला गंभीर है, तो यह बीसीसीआई चयनकर्ताओं के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है.
भारत के सलामी बल्लेबाज हैं सैमसन
सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो सैमसन ने केसीएल में एक प्रभावशाली पारी के दम पर कदम रखा है. पिछले हफ्ते टूर्नामेंट से पहले ग्रीनफील्ड स्टेडियम में हुए एक हाई-वोल्टेज मैत्रीपूर्ण टी20 मुकाबले में, सैमसन की अगुवाई वाली केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) सचिव एकादश ने सचिन बेबी की केसीए अध्यक्ष एकादश पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए, अध्यक्ष एकादश ने 20 ओवरों में 184/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. रोहन कुन्नुमल के 29 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी और अभिजीत प्रवीण के 18 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी ने लगातार गिरते विकेटों के बावजूद पारी को गति दी.
बेसिल थम्पी ने छका जड़कर जिताया मैच
सचिव एकादश के शराफुद्दीन (3 विकेट) और सिजोमन जोसेफ (2 विकेट) ने निर्णायक प्रहार करते हुए लक्ष्य को अपनी पहुंच में बनाए रखा. जवाब में, सेक्रेटरी इलेवन ने 19.4 ओवर में 188/9 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेटकीपर विष्णु विनोद ने 29 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान सैमसन ने 36 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. मैच आखिरी ओवर तक खिंचा, जहां बेसिल थम्पी ने छक्का लगाकर दो गेंद शेष रहते अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
ये भी पढ़ें…
सारा तेंदुलकर की लाइफ में आया नया मोड़, सचिन ने खुद किया खुलासा
इस टूर्नामेंट से बाहर किए गए केएल राहुल और सिराज, नाराज BCCI ने लिखा कड़ा ईमेल
चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले