EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्लॉकबस्टर हिट निकली कुली, जूनियर एनटीआर के इस फिल्म को पछाड़ा, टॉप 6 तमिल फिल्मों में शामिल


Coolie Box Office Records: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली वीकेंड पर कम कमाई के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा करने के बाद, फिल्म अब दुनिया भर में 450 करोड़ की कमाई से बस कुछ ही दूर है. इसने भारत में भी तगड़ा कलेक्शन करते हुए 230 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं अब इसने किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है.

कुली की दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस अपडेट

लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित कुली ने विदेशी बाजार में तमिल सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए, अब लगभग 21 मिलियन डॉलर (171 करोड़) की कमाई कर ली है. इससे एक हफ्ते बाद इसकी वर्ल्डवाइड कमाई अनुमानित 444 करोड़ हो जाती है. जल्द ही ये 450 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

देवरा के रिकॉर्ड को रजनीकांत ने किया चकनाचूर

कुली ने 444 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज, देवरा पार्ट 1 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. इस मूवी ने दुनिया भर में 430 करोड़ कमाए थे. अब इसकी नजर विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) पर है, जिसकी कथित कमाई 457 करोड़ है. कुली अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. टॉप 5 में रजनीकांत की 2.0 और जेलर, विजय की लियो और गोट शामिल हैं. साथ ही मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन I भी लिस्ट में है.

कुली के बारे में

लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित, कुली में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त कुली की भूमिका में हैं, जो अपने दोस्त की रहस्यमयी मौत की जांच करने की कोशिश में एक गैंगस्टर के चंगुल में फंस जाता है. इसमें नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और सत्यराज जैसे कलाकारों की टोली है. आमिर खान कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: हाथ जोड़कर इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा, माही को विधवा कहने पर भड़केगी अनु, अनुज की याद में करेगी ये काम