EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

श्रीलंका में भूचाल, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार


Sri Lanka Ex President Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि 2023 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने पत्नी संग निजी उद्देश्यों के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल किया. अब उन्हें कोलंबो कोर्ट में पेश किया जाएगा.

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए उनकी ब्रिटेन यात्रा की जांच की गई थी. इसी सिलसिले में उनसे और उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. अब उन्हें कोलंबो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

राफेल ने F-35 को मार ‘गिराया’? देखें वीडियो

जांच अधिकारियों का आरोप है कि विक्रमसिंघे और उनकी पत्नी ने उस समय सरकारी संसाधनों और धन का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया. रिपोर्ट के मुताबिक, वह 2023 में हवाना से लौटते हुए लंदन में कुछ दिनों के लिए रुके थे. वहां उन्होंने जी-77 की बैठक में हिस्सा लिया और इसके साथ ही अपनी पत्नी मैत्री के साथ वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

उस समय जब इस यात्रा को लेकर सवाल उठे थे, तो विक्रमसिंघे ने सफाई दी थी कि उनकी पत्नी की यात्रा का खर्च उन्होंने स्वयं उठाया है और इसमें सरकारी धन का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया. लेकिन इसके बावजूद जांच जारी रही और अब पुलिस के आपराधिक जांच विभाग का कहना है कि इस यात्रा की पूरी लागत सरकारी खजाने से चुकाई गई थी. यहां तक कि उनके साथ गए सुरक्षा कर्मियों की फीस भी सरकारी धन से ही अदा की गई.

सेना एयरबेस के बाहर बम धमाका, 5 की मौत, 36 घायल, देखें वीडियो

इन आरोपों ने श्रीलंका की राजनीति में हलचल मचा दी है. माना जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले पर और भी खुलासे हो सकते हैं. पुलिस का रुख साफ है कि यह मामला केवल आधिकारिक यात्रा का नहीं, बल्कि निजी उद्देश्यों के लिए सरकारी धन की हेराफेरी का है.