WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी ने ऐसा फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिससे बातचीत और भी आसान हो जाएगी। अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो आप तुरंत उसी चैट में वॉइस मैसेज छोड़ सकेंगे। यह बिल्कुल Voicemail जैसा होगा, लेकिन फर्क ये है कि इसके लिए अलग ऐप या सर्विस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मिस्ड कॉल के बाद दिखेगा ऑप्शन
जब भी आपकी कॉल रिसीव नहीं होगी, तो स्क्रीन पर आपको ‘वॉइस मैसेज ड्रॉप करें’ का बटन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही आप छोटा सा वॉइस नोट रिकॉर्ड कर पाएंगे, जो सीधे उसी चैट थ्रेड में भेज दिया जाएगा। इससे कॉल करने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को साफ पता चल जाएगा कि कॉल मिस हुई है और साथ ही मैसेज भी मिल गया है।
टेक्स्ट टाइप करने की झंझट खत्म
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको दोबारा कॉल करने की जरूरत नहीं होगी और न ही लंबा-चौड़ा टेक्स्ट लिखना पड़ेगा। एक छोटा सा वॉइस मैसेज तुरंत आपकी बात सामने वाले तक पहुंचा देगा। यह खासकर तब काम आएगा जब सामने वाला किसी मीटिंग में हो, बिजी हो या तुरंत जवाब न दे पा रहा हो।
ये भी पढ़ें- Vivo T4 Pro 5G: इस तारीख को लॉन्च होगा ये दमदार फोन, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा
अभी सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए
फिलहाल यह अपडेट केवल Android के कुछ बीटा यूजर्स तक ही पहुंचा है। WhatsApp इसे धीरे-धीरे बाकी यूजर्स तक भी रोलआउट करेगा। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यह नया फीचर ना सिर्फ बातचीत को आसान बनाएगा बल्कि WhatsApp को उन ऐप्स की लिस्ट में और मजबूत कर देगा, जो लगातार यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खुद को बेहतर बनाते रहते हैं। इससे यह साफ है कि कंपनी चाहती है कि हर स्थिति में यूजर के पास जल्दी और आसान कम्युनिकेशन का विकल्प मौजूद हो।