EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महंगे कोर्स नहीं, ये छोटे हैक्स बनाएंगे आपके बच्चे को होशियार और स्मार्ट, दिमाग चलेगा कंप्यूटर से भी तेज


Parenting Tips: हर पैरेंट चाहता है कि उनका बच्चा चालाक, क्रिएटिव और स्मार्ट बने. लेकिन इसके लिए पैरेंट्स को अक्सर ऐसा लगता है कि ऐसा सिर्फ महंगे कोर्स, एक्स्ट्रा क्लासेस या ज्यादा पढ़ाई से ही संभव होता है. जबकि हकीकत यह है कि बच्चों के दिमाग को तेज बनाने के लिए घर पर ही कुछ छोटे-छोटे पेरेंटिंग हैक्स काफी होते हैं. अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं और आप उनके दिमाग को कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप वाकई में ऐसा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे आसान टिप्स जो आपके बच्चे को सुपरफास्ट थिंकर बना सकते हैं.

कहानी सुनाने की आदत डालें

एक्सपर्ट्स के अनुसार कहानियां सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होतीं, बल्कि ये बच्चे की थिंकिंग कैपेसिटी को भी बढ़ाती हैं. जब आप बच्चे को कहानी सुनाते हैं, तो उसका दिमाग नए कैरेक्टर्स, सिचुएशन्स और सॉल्यूशन्स के बारे में सोचने लगता है. इससे उसकी इमेजिनेशन और मेमोरी दोनों बेहतर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: सफल ही नहीं बेहतर इंसान भी बनेगा बच्चा, लाइफ की असली वैल्यू सिखाने के लिए पैरेंट्स अपनाएं ये 5 कारगर टिप्स

सवाल पूछने के लिए मोटिवेट करें

अक्सर बच्चे बहुत सारे सवाल पूछते हैं और पैरेंट्स हार मानकर उन्हें चुप करा देते हैं. लेकिन यही सवाल उनके दिमाग को एक्टिव रखने का काम करते हैं. अगर बच्चा “क्यों?”, “कैसे?”, “क्या होगा अगर?” जैसे सवाल पूछे, तो उसे रोकें नहीं बल्कि जवाब देने की कोशिश करें. यह उसकी क्रिएटिव और लॉजिकल थिंकिंग को बढ़ाता है.

खेल-खेल में सिखाएं

बता दें पढ़ाई सिर्फ किताबों से नहीं होती. अगर आप बच्चों को गेम्स और एक्टिविटीज के जरिए सीखने देंगे तो उनका दिमाग और भी ज्यादा तेजी से काम करेगा. उदहारण के लिए बता दें पजल्स, मेमोरी गेम्स, ब्लॉक्स, चेस या सडोकू जैसी एक्टिविटीज उनके दिमाग को शार्प बनाने में मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: होमवर्क से लेकर क्लास टॉपर तक बनने तक, बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए अपनाएं ये 6 अमेजिंग ट्रिक्स

सही डायट पर ध्यान दें

बच्चों के दिमाग को तेज बनाने के लिए सही डायट बेहद जरूरी है. बच्चों को जंक फूड की जगह हेल्दी फूड दें जैसे कि ड्राई फ्रूट्स, फल, हरी सब्जियां और दूध. एक्सपर्ट्स के अनुसार बादाम, अखरोट और दही जैसे फूड्स मेमोरी पावर को काफी बढ़ाते हैं.

बाहर खेलने का समय दें

आजकल बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल या टीवी में बिताते हैं. लेकिन रिसर्च बताती है कि ओपन-एयर गेम्स दिमाग और बॉडी दोनों को एक्टिव रखते हैं. बाहर खेलने से बच्चे नई-नई चीजें सीखते हैं, कॉन्फिडेंस बढ़ता है और ब्रेन डेवलपमेंट तेज होता है.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पैरेंट्स की असफलता बच्चों के लिए कैसे बनती है सक्सेस का लेसन? जानें सबसे बड़ी पैरेंटिंग हैक

नींद भी बेहद जरूरी

बच्चों का दिमाग दिनभर बहुत सारी चीजें सीखता है. इन सभी जानकारियों को स्टोर करने के लिए उन्हें भरपूर नींद चाहिए. अगर बच्चा समय पर और पर्याप्त नींद लेगा तो उसकी मेमोरी, कॉन्सन्ट्रेशन और लर्निंग पावर सब बेहतर होगी.

पॉजिटिव माहौल बनाएं

अगर घर में प्यार, सपोर्ट और पॉजिटिविटी होगी तो बच्चा ज्यादा जल्दी सीखता है. गुस्से या स्ट्रेस भरे माहौल में बच्चे का दिमाग सही से डेवलप नहीं कर पाता. इसलिए बच्चों को हमेशा मोटिवेट करें और छोटे-छोटे अचीवमेंट्स पर उनकी तारीफ करें.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम