EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

24 अगस्त को लॉन्च होगी Renault Kiger facelift, सामने आया शर्ट टीजर


Renault अपनी नई कार Kiger facelift को भारत में 24 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने लगभग एक सप्ताह पहले Kiger facelift का एक छोटा सा झलक वीडियो जारी कर रीयर टेललैंप को दिखाया था। अब ब्रांड ने एक और टीजर वीडियो साझा किया है, जिसमें सामने ग्रिल पर अपडेटेड Renault लोगो दिखाई दे रहा है। वीडियो में Kiger facelift हरे रंग की लग रही है, और लोगो वही है जो हाल ही में लॉन्च हुई Triber facelift (ट्राइबर फेसलिफ्ट) में देखा गया था।

टीजर वीडियो में डिजाइन का अपडेट

अब तक Renault ने Kiger facelift के दो टीजर वीडियो जारी किए हैं, लेकिन दोनों में कार पूरी नहीं दिखी है। पहले वीडियो में हरे रंग की बॉडी और C-shaped LED टेललैंप में बदलाव दिखाए गए थे। हालिया वीडियो में सिर्फ 2D डायमंड लोगो सामने ग्रिल पर दिखा।

—विज्ञापन—

पहले जारी हुए स्पाय शॉट्स के मुताबिक, Renault Kiger facelift का सिल्हूट पुराने मॉडल जैसा ही है। इसमें एलॉय व्हील डिजाइन भी पुराने मॉडल जैसा ही दिखाई दे रहा है। साइड से फ्रंट फेसिया देखने पर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिखता है, जो पुराने मॉडल जैसा ही लगता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- कार सेफ्टी और मेंटेनेंस में हो रही है परेशानी तो आ गया गाड़ी बदलने का टाइम

इंजन और पावर ऑप्शन

Renault Kiger facelift में इंजन ऑप्शन पुराने मॉडल के जैसे ही रहने की उम्मीद है। इसमें दो ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। पहला, 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 72 hp की पावर देता है, और MT या AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 100 hp की पावर देता है, और MT या CVT ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकता है। ब्रांड CNG ऑप्शन को डीलर-लेवल फिटमेंट के तौर पर भी पेश कर सकता है।