EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बड़ी मुसीबत आने से पहले ही मिलने लगते हैं ये संकेत, चाणक्य ने इन्हें माना है संकट का इशारा


Chanakya Niti: हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आना एक आम और स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन कई बार बड़े संकट अचानक नहीं आते, बल्कि उसके पहले ही कुछ संकेत दिखने लगते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि अगर इंसान इन संकेतों को समय रहते पहचान ले, तो बड़े से बड़ा संकट भी टाला जा सकता है. चाणक्य का मानना था कि जीवन में संकट आने से पहले ही प्रकृति, हालात और लोग हमें चेतावनी देना शुरू कर देते हैं. अगर आप जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको दिखना शुरू हो जाए तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे मेंविस्तार से.

बार-बार असफल होना

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप बार-बार मेहनत करने के बावजूद असफल हो रहे हैं, तो यह केवल आपकी क्षमता की कमी नहीं बल्कि आने वाली मुसीबत का संकेत हो सकता है. चाणक्य के अनुसार, अपने जीवन या कामों में बार-बार असफल होना इस बात का इशारा है कि आपके आस-पास कोई गलत दिशा में एनर्जी काम कर रही है. ऐसे समय में अपने कामों का मूल्यांकन करना और असफलता को टालने के लिए सही कदम उठाना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा असफलता का चेहरा! अपनी हार को जीत में बदलने के लिए अपनाएं चाणक्य की ये बातें

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बिना एक शब्द कहे सामने वाले से मनवा लें अपनी बात! आचार्य चाणक्य से सीखें ये गजब का हुनर

रिश्तों में दरार आना

चाणक्य नीति के अनुसार जब परिवार या करीबी दोस्तों के साथ रिश्ते बिगड़ने लगें, छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगें और मनमुटाव बढ़े, तो यह भी आने मुसीबत का संकेत है. चाणक्य कहते हैं कि, घर का माहौल अगर नेगेटिव हो जाए, तो व्यक्ति का मेंटल बैलेंस बिगड़ता है और सही फैसले लेने की क्षमता खत्म होने लगती है, जिस वजह से मुसीबतें बढ़ जाती हैं.

अचानक पैसों का नुकसान होना

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर बिना किसी कारण आपको पैसों का नुकसान होने लगे जैसे पैसे का कहीं फंस जाना, काम बिगड़ जाना या अचानक खर्च बढ़ जाना, तो यह संकेत है कि पैसों से जुड़ी समस्या आने वाली है. चाणक्य कहते हैं कि, ऐसे समय में फिजूलखर्ची रोकनी चाहिए और अपनी आर्थिक योजनाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: रिश्तों में सबसे खतरनाक होते हैं ये लोग, धोखा खाने से बचने के लिए जानें आचार्य चाणक्य की चेतावनी

सेहत से जुड़ी समस्याएं

चाणक्य नीति में कहा गया है कि, शरीर और मन के बीच गहरा संबंध होता है. अगर अचानक से आपकी सेहत लगातार बिगड़ने लगे, आलस्य बढ़े या बिना कारण थकान महसूस हो, तो यह भी संकेत है कि कोई बड़ा संकट आपके जीवन के दरवाजे पर खड़ा है. इसे नजरअंदाज करना और लापरवाही करना आगे जाकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है.

लगातार बुरे सपने आना

सपनों को भी चाणक्य ने जीवन के संकेत माना है. अगर आपको लगातार डरावने या निगेटिव सपने आने लगें जैसे गिरना, अंधेरा, सांप या आग का दिखना तो यह आपके लिए एक तरह से चेतावनी है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई मुश्किल हालात आने वाले है. ऐसे समय में सतर्क रहना और सही फैसला लेना ही समझदारी है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में आने वाली कोई भी मुसीबत अब नहीं लगेगी बड़ी! आचार्य चाणक्य से सीखें समस्याओं से बाहर निकलने का आसान तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.