Chanakya Niti: हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे. लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद बरकत नहीं होती. जानिए चाणक्य नीति के अनुसार घर के वे 5 छुपे राज, जिनसे लक्ष्मी की कृपा आती है या चली जाती है.
Chanakya Niti: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे. लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती और घर में पैसों की तंगी बनी रहती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में ऐसे कई कारण बताए हैं, जिनसे घर में बरकत चली जाती है. अगर इंसान इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो उसका जीवन खुशहाल हो सकता है. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार घर के 5 ऐसे छुपे राज, जो आपकी समृद्धि को प्रभावित करते हैं.
घर का माहौल और आपसी झगड़े
चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में हर समय लड़ाई-झगड़े और कड़वे बोल होते हैं, वहां लक्ष्मी कभी टिकती नहीं. अगर घर में शांति, प्रेम और मधुरता होगी तो सुख-समृद्धि का निवास होगा.
Also Read: चाणक्य की ये 3 मंत्र बदल देंगी आपकी किस्मत, नौकरी और बिजनेस दोनों में छप्पर फाड़ सफलता
देर से उठना और आलस्य करना
सुबह देर तक सोना और काम टालते रहना भी घर की बरकत छीन लेता है. आचार्य का मानना था कि जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले उठकर काम शुरू करता है, उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
भोजन का अपमान करना
घर में भोजन का अपमान भी धन की हानि का बड़ा कारण है. चाणक्य के अनुसार इंसान को कभी भी भोजन का अनादर नहीं करना चाहिए. क्योंकि अन्न ही धन की लक्ष्मी का स्वरूप है. इसे बर्बाद करना या बिना आदर के फेंकना दरिद्रता को न्योता देता है.
गलत संगति और आदतें
यदि परिवार के सदस्य बुरी संगति में पड़ जाएं, नशा या अनैतिक काम करने लगें तो घर की लक्ष्मी धीरे-धीरे दूर हो जाती है. सही मार्ग और सदाचार अपनाने वाले घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.
साफ-सफाई और पूजा स्थल की पवित्रता
गंदगी, अव्यवस्था और पूजा स्थल की उपेक्षा भी घर की लक्ष्मी को नाराज कर देती है. आचार्य का कहना है कि स्वच्छ और सुसज्जित घर में देवी-देवताओं का वास होता है और वहीं लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.
Also Read: Chanakya Niti: क्यों सबसे करीबी दोस्त ही बन जाता है सबसे बड़ा दुश्मन? जानें चाणक्य की चेतावनी