TVS Jupiter CNG: जल्द मार्केट में आएगा दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटरआने वाले दिनों में अगर आप नया और किफायती स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं, तो TVS की नई पेशकश आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS ने दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर्स दिखाए थे, जिनमें सबसे खास नाम TVS Jupiter CNG का रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर
कंपनी का दावा है कि Jupiter CNG दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर होगा। इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम बताई जा रही है। स्कूटर में 1.4 किलो का CNG टैंक अंडर-सीट स्टोरेज में लगाया गया है।
माइलेज की बात की जाए तो 1 किलो CNG में ये लगभग 84 किलोमीटर और फुल टैंक में 226 किलोमीटर तक की रैंज देगा। इस स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट 125cc बायो-फ्यूल इंजन मिलेगा। 6000 rpm पर 5.3 kW की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Hero Glamour X 125 दमदार लुक, क्रूज कंट्रोल और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च
ये हैं धांसू फीचर्स
TVS Jupiter CNG को स्मार्ट और मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है इसमें LED हेडलाइट्स, USB चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर खासतौर पर ईको-फ्रेंडली और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
संभावित कीमत
फिलहाल, TVS Jupiter 125 (पेट्रोल वर्जन) की कीमत 88,174 से 99,015 रुपये के बीच है। माना जा रहा है कि इसका CNG वर्जन भी 90,000 से 99,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, CNG टैंक की वजह से इसका बूट स्पेस थोड़ा कम मिल सकता है।