बालों के बारे में जिन बातों को हम मानते हैं सच असलियत में हैं वे सबसे बड़े झूठ! सच्चाई जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप
Hair Care Tips: हमारे बाल हमारी खूबसूरती और पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होते हैं. खूबसूरत और हेल्दी बाल हर किसी को पसंद आते हैं. लेकिन बालों के बारे में बहुत सारी गलत धारणाएं या झूठी बातें फैली हुई हैं, जिन्हें लोग सच मानते आए हैं. इन झूठी या गलत बातों के कारण लोग कई बार बालों की सही देखभाल नहीं कर पाते और उन्हें नुकसान भी हो सकता है. उदाहरण के लिए, कुछ लोग सोचते हैं कि बाल रोज धोने से झड़ते हैं, या बार-बार काटने से बाल घने हो जाते हैं. कई बार हम घरेलू या हर्बल तरीकों को भी बिना सही जानकारी के अपनाते हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बड़े मिथकों के बारे में सरल तरीके से जानेंगे और उनके सच को समझेंगे.
बाल ज्यादा धोने से बाल झड़ते हैं
कई लोग मानते हैं कि अगर आप रोज बाल धोते हैं तो आपके बाल झड़ने लगेंगे. बता दें यह पूरी तरह सच नहीं है. बाल झड़ने का संबंध मुख्य रूप से जेनेटिक्स, न्यूट्रिशन और हार्मोनल चैंजेस से होता है. बालों को रेगुलर बेसिस पर साफ रखना जरूरी है, क्योंकि गंदगी और तेल जमा होने से स्कैल्प की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Hair Fall Remedy: बालों का झड़ना अब लगेगा सपना! अपनाएं ये जबरदस्त उपाय और पाएं घने-लंबे बाल
यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने
बालों को बार-बार काटना उन्हें घना बनाता है
यह भी एक आम गलत बात यह है कि अगर आप बालों को लगातार काटते हैं तो वह घने और लंबे होंगे. असलियत में, बालों का घना होना जेनेटिक्स और हॉर्मोन पर डिपेंड करता है. बाल काटना सिर्फ उन्हें टूटने से बचाता है और बालों की शेप को सही रखता है, लेकिन बालों का मोटा या घना होना इससे प्रभावित नहीं होता.
हीट टूल्स बालों को हमेशा नुकसान पहुंचाते हैं
सैलून या घर पर स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या ब्लो-ड्राय करने को लेकर कई लोग डरते हैं. सच यह है कि अगर हीट टूल्स का सही तरीके से और कम टेम्परेचर पर इस्तेमाल किया जाए तो बालों को ज्यादा नुकसान नहीं होता. साथ ही, हीट प्रोटेक्टेंट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना हमेशा सुरक्षित रहता है.
यह भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स
सिर्फ तेल लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं
तेल लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और स्कैल्प मॉइश्चराइज रहता है, लेकिन यह बालों को जल्दी लंबा नहीं करता. बालों की तेजी से बढ़ना मुख्य तौर से आपके हेल्थ, न्यूट्रिशन और सही हेयर केयर रूटीन पर डिपेंड करता है.
नेचुरल शैम्पू हमेशा सुरक्षित होते हैं
बहुत से लोग मानते हैं कि जो शैम्पू नेचुरल या हर्बल है वह बिना किसी समस्या के इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, कुछ हर्बल प्रोडक्ट्स में भी केमिकल्स या एलर्जी पैदा करने वाले एलिमेंट हो सकते हैं. इसलिए हमेशा लेबल पढ़कर और स्कैल्प टेस्ट करके ही नये प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Hair Fall Reason: तेजी से और गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल? शैंपू नहीं, ये 6 गलतियां बन रही हैं असली वजह