FASTag Annual Pass: फास्टैग का एनुअल 15 अगस्त से मिलना शुरू हो गया है। इसे 3000 रुपये में एक साल तक के लिए लिया जा सकता है। ये पास 200 ट्रिप के लिए होगा। इस तरह 15 रुपये की एक ट्रिप पड़ेगी, जो कभी 50 से 100 रुपये तक पड़ती थी। ऐसे में इस पास का फायदा ही फायदा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि अगर हमने पहले ही फास्टैग का रिचार्ज करवा रखा है और उसमें बैलेंस पड़ा हुआ है तो उसका क्या होगा? क्या वो जीरो हो जाएगा या फिर बना रहेगा या उसका अब कोई फायदा नहीं होगा। आइए जानते हैं ऐसे ही इन सवालों के जवाब…
वॉलेट में बना रहेगा बैलेंस
अगर आपने 3000 रुपये का एनुअल पास एक्टिवेट करवाया तो इसका मौजूदा बैलेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो जस की तस बना रहेगा। उसे आप राज्य सरकार, निकायों की ओर से अन्य स्टेट एक्सप्रेसवे या बाकी पार्किंग विकल्पों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
NHAI ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है। इसके अनुसार, FASTag वॉलेट में मौजूद पैसे का इस्तेमाल एनुअल पास खरीदने के लिए नहीं किया जा सकेगा। यूजर को राजमार्गयात्रा एप में उपलब्ध पेमेंट ऑप्शन के जरिए 3000 का एनुअल पास पेमेंट करना होगा। मौजूदा वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल स्टेट हाइवे के टोल, पार्किंग आदि के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: 3000 रुपये में 200 फ्री ट्रिप का गणित समझें, टोल टैक्स पर कैसे होगी काउंट?
कहां-कहां चलेगा पास?
एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर ही चलेगा। अन्य एक्सप्रेसवे, राज्य राजमार्ग (SH), के साथ ही स्टेट गवर्नमेंट की ओर से मैनेज किए जा रहे टोल पर FASTag पहले की तरह ही काम करेगा। वहां इस बैलेंस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगा फास्टैग का एनुअल पास, अपडेट करना होगा VRN
कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं एनुअल पास?
एनुअल पास केवल राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लीकेशन और NHAI वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता है। यहां व्हीकल डिटेल डालने के बाद एनुअल पास एक्टिवेट करने का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूजर को 3,000 का पेमेंट राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लिकेशन या NHAI वेबसाइट के जरिए करना होगा। पेमेंट कंफर्म होने के बाद पास रजिस्टर्ड FASTag पर शुरू हो जाएगा।