EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

होमवर्क से लेकर क्लास टॉपर तक बनने तक, बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए अपनाएं ये 6 अमेजिंग ट्रिक्स


Parenting Tips: बच्चों की पढ़ाई में उन्हें मदद करना हर माता-पिता की प्रायोरिटी होती है. लेकिन कई बार यह समझना मुश्किल हो जाता है कि पढ़ाई को कैसे आसान और इंटरेस्टिंग बनाया जाए. बच्चे का ध्यान भटकना या पढ़ाई में मन ना लगना एक आम समस्या है. सही गाइडेंस, टाइम मैनेजमेंट और पढ़ाई के स्मार्ट तरीके अपनाकर आप अपने बच्चे की सीखने की कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं. छोटे-छोटे बदलाव और कुछ आसान उपाय अपनाकर बच्चों को पढ़ाई में अधिक फोकस और एनर्जी देने में मदद किया जा सकता है. आज हम आपको इन्हीं आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

पढ़ाई का सही समय

हर बच्चे की अपनी एनर्जी और चीजों पर फोकस करने की कैपेसिटी होती है. सुबह का समय अक्सर बच्चों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय उनका दिमाग फ्रेश होता है. कोशिश करें कि पढ़ाई का समय रोज एक ही घंटे का हो पर फिक्स्ड हो. इससे बच्चे की दिनचर्या नियमित होगी और वह समय पर पढ़ाई के लिए तैयार रहेगा.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स

पढ़ाई का छोटा-छोटा टारगेट सेट करें

लंबी पढ़ाई बच्चों को जल्दी थका देती है. इसके बजाय पढ़ाई को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें. जैसे, अगर 10 मैथ्स की समस्याएं हल करनी हैं, तो उन्हें 2 या 3 के सेट में डिवाइड करें. इससे बच्चा धीरे-धीरे प्रोग्रेस महसूस करेगा और पढ़ाई में इंटरेस्ट बनी रहेगी.

पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाएं

पढ़ाई के प्रति इंटरेस्ट जगाने के लिए सिर्फ किताबों तक ही सीमित न रहें. पढ़ाई में इंटरेस्ट लाने के लिए कलरफुल नोट्स, फ्लैशकार्ड, तस्वीरें, वीडियो और क्विज़ का सहारा लें. इससे बच्चे के लिए टॉपिक समझना आसान होगा और वह चीजों को लंबे समय तक याद रख पाएगा.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स

बच्चों को ब्रेक लेने दें

लगातार पढ़ाई करने से बच्चे जल्दी थक जाते हैं इसलिए उन्हें पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक दें. 20 से 25 मिनट पढ़ाई के बाद 5 मिनट का आराम जरूरी है. इस दौरान बच्चा पानी पी सकता है, स्ट्रेच कर सकता है या थोड़ी देर टहल सकता है. ऐसा करने से उसका दिमाग फ्रेश रहता है.

बच्चों की मेहनत की तारीफ करें

जब बच्चा मेहनत करे या अच्छा परफॉर्म करे तो उसकी तारीफ जरूर करें. यह उसे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है. छोटी-छोटी अचीवमेंट पर तारीफ करने से बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वे पढ़ाई में और भी मेहनत करते हैं.

बच्चे से करें कम्यूनिकेट

पढ़ाई में मदद करते समय बच्चे से बात करते रहें। पूछें कि उसे किस टॉपिक को या फिर किस चीज को समझने में कठिनाई हो रही है. अपने बच्चे से यह भो पूछे कि उसे किस तरह की मदद चाहिए. एक ओपन कम्युनिकेशन बच्चों के मन में पॉजिटिव थॉट लाता है और उन्हें पढ़ाई को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम