Robotic Mules: एलओसी पर भारतीय सेना उन्नत तकनीक और स्वदेशी हथियारों के दम पर हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में रोबोटिक म्यूल भारतीय सेना की ताकत को और बढ़ा रहा है. इसके जरिए सेना एलओसी में किसी भी आतंकवादी हरकत को तुरंत नाकाम करने में ज्यादा सक्षम हो रहे हैं. यह म्यूल मिनी ड्रोन, सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों के दम पर दुर्गम इलाकों में भी सैनिकों की मदद करने में सक्षम है.