‘…हमेशा बेनकाब होंगे’, शोएब अख्तर ने लगाई पाकिस्तान टीम की क्लास, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर
Shoaib Akhtar Scolding pakistan: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी और इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर अख्तर ने चेतावनी दी कि तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम बार-बार बेनकाब होगा. उन्होंने मुख्य कोच माइक हेसन की वनडे रणनीति पर भी सवाल उठाए और टीम की नीतियों को गलत ठहराया. वहीं, अख्तर ने विराट कोहली को ‘मॉर्डन डे ग्रेट’ बताते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फिटनेस और स्ट्राइक रोटेशन में सुधार करने की नसीहत दी.
पाकिस्तान की कमजोरियां उजागर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. 50 ओवरों के खेल में टीम महज 29.2 ओवर में 92 रन पर सिमट गई. पांच बल्लेबाज सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, हसन अली और अबरार अहमद खाता भी नहीं खोल सके. शोएब अख्तर ने इस हार के बाद कहा, “तेज गेंदबाजों की पिचों पर हमारे बल्लेबाज हमेशा बेनकाब होंगे. शुक्र है पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क यहां नहीं थे, वरना नतीजा और भी बुरा हो सकता था.”
उन्होंने टीम प्रबंधन को चेतावनी दी कि जब तक स्थापित ऑलराउंडर, भरोसेमंद बल्लेबाज, गेंदबाज और स्पिनर टीम में शामिल नहीं होंगे, वनडे प्रारूप में सफलता मुश्किल है. अख्तर ने कहा कि यह खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि गलत नीतियों की नतीजा है.
माइक हेसन की रणनीति पर सवाल
पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत में अख्तर ने पाकिस्तान के सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच माइक हेसन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “माइक हेसन एक अच्छे टी20 कोच हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट के लिए उनकी सोच हैरान करने वाली है. अगर आप अच्छे खिलाड़ी नहीं खिलाएंगे, तो नतीजे हमेशा ऐसे ही होंगे.”
अख्तर ने यह भी कहा कि वनडे में सफलता के लिए टीम के सभी विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का संतुलित होना जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि सही संयोजन वाली टीम की जरूरत है.
विराट कोहली से सीख लें
पाकिस्तानी बल्लेबाजों की फिटनेस और रन बनाने की क्षमता पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, “हमारे बल्लेबाज फिट नहीं हैं. वे सिंगल-डबल लेने में कमजोर हैं और स्ट्राइक रोटेशन की समझ नहीं रखते. देखें विराट कोहली को उनकी पारी में 50 सिंगल और 20 डबल होते हैं, जिससे स्ट्राइक रेट अपने आप बेहतर हो जाता है.”

अख्तर ने बताया कि बड़ी पारियां और बड़े शतक सिर्फ चौकों-छक्कों से नहीं बनते, बल्कि लगातार स्ट्राइक रोटेशन और फिटनेस से बनते हैं. उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को इसी दिशा में मेहनत करनी होगी.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए. कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों में 120 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए और दोनों के बीच 110 रनों की अहम साझेदारी हुई. एविन लुईस ने 37 और रोस्टन चेज़ ने 36 रन जोड़े.
जवाब में पाकिस्तान की पारी पूरी तरह बिखर गई और टीम 202 रनों से मैच हार गई. कप्तान सलमान अली आगा ने 49 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इस हार के साथ पाकिस्तान 2-1 से सीरीज हार गया. यह वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 1991 के बाद पहली वनडे सीरीज जीत है, जिसे कैरेबियाई क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: T20I में बड़ा फेरबदल, तिलक को बिना खेले मिला फायदा, ये भारतीय टॉप 10 से बाहर
ICC Rankings: संन्यास की खबरों के बीच रोहित शर्मा का धमाका, हिटमैन ने ODI रैंकिंग में छलांग
Viral Video: 4,6,6,6,4 से राशिद के धागे खोल दिए, The Hundred में चला लिविंगस्टोन शो
The post ‘…हमेशा बेनकाब होंगे’, शोएब अख्तर ने लगाई पाकिस्तान टीम की क्लास, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर appeared first on Prabhat Khabar.