EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फिल्मों से लेकर क्रिकेट का मजा बढ़ा देंगे ये साउंड बार, घर बन जाएगा सिनेमाहाल


Best Soundbars under Rs 20000: जब से मार्केट में कम बजट में स्मार्ट टीवी आने लगे हैं तब से साउंड बार की डिमांड बढ़ गई है। खास बात ये है कि अब साउंडबार काफी एडवांस्ड हो गये हैं और अब तो ड्यूल वूफर वाले साउंडबार आने लगे हैं जो सिनेमाहॉल जैसा फील घर में ही देते हैं। OTT पर फिल्मों, वेबसीरीज और क्रिकेट के मजे को दुगना करने के लिए साउंडबार बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर आप भी एक ऐसे ही दमदार साउंड बार की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है।

GOVO GOSURROUND 999W साउंडबार

—विज्ञापन—

कीमत: 16,999 रुपये

GOVO का नया GOSURROUND 999W साउंडबार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह पावरफुल 700W आउटपूट के साथ आता है। इसमें टच की पैनल, 5.2 डॉल्बी ऑडियो, ड्यूल सब वूफर, वायर लैस सेटेलाइट स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3, HDMI, AUX, USB, 3 EQ मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। आप Movie, News और Music मोड को चुन कर म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। 3D Surround का मज़ा भी आपको इसमें मिलेगा इस साउंड काफी दमदार है। इसमें  6.5 इंच के दो वूफर लगे हैं। अमेजन पर इस साउंडबार की कीमत 16,999 रुपये है।

—विज्ञापन—

ZEBRONICS Juke BAR 9552 साउंडबार

कीमत:16,999 रुपये

जेब्रोनिक्स का ड्यूल वूफ्रर वाला साउंड बार एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह 625W आउटपूट के साथ आता है। इसमें Dolby ऑडियो की सुविधा मिलती है। इसमें ड्युअल वायरलेस सबवूफर और सैटेलाइट स्पीकर्स मिलते हैं। यह होम थिएटर जैसा अनुभव करता है। यह साउंडबार मल्टी-कनेक्टिविटी जैसे BT v5.3, AUX, TV (ARC), ऑप्टिकल IN और USB के साथ आता है।  इसकी क्वालिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। यह साउंडबार घर पर ही आपको सिनेमाल जैसा अनुभव ऑफर करता है।