EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘IND vs PAK एशिया कप मैच न हो, जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं’


Harbhajan Singh calls to boycott IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम मेंस एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन है. पिछले संस्करण में उसने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना आठवां खिताब जीता था, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब हैं. एक साल की देरी से तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से फिर शुरू होने वाला है. लेकिन इस बार परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं. भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है. भारतीय क्रिकेट के दिग्ग्जों ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए खुद को लीग से बाहर ही कर लिया. अब इसी टीम के दिग्गज हरभजन सिंह ने ‘देश पहले’ के संदेश के साथ आगामी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैचों का बहिष्कार करने की जोरदार वकालत की है. 

उन्होंने सरहद पर जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए मीडिया द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली अहमियत पर सवाल उठाया. हरभजन के लिए देश पहले है और उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पड़ोसी देश से मैच खेलने से इनकार करना चाहिए. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. हमें उन्हें इतनी अहमियत क्यों देनी चाहिए? हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, जिसकी फैमिली कई बार उसे नहीं देख पाती, जो कई बार शहीद हो जाता है और घर वापस नहीं लौट पाता, उनकी कुर्बानी हम सबके लिए इतनी बड़ी है कि उसके सामने एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है.”

‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’

हरभजन का कहना है कि जब तक सीमा पर गोलीबारी और दोनों देशों के बीच तनाव खत्म नहीं होता, तब तक क्रिकेट जैसे मामले बहुत छोटे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का भी यही स्टैंड है ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.’ जब तक ये बड़े मुद्दे हल नहीं होते, क्रिकेट की कोई अहमियत नहीं. देश हमेशा पहले आता है. चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और देश से बड़ा कोई नहीं है. देश के सामने क्रिकेट मैच न खेलना बहुत मामूली बात है.” हरभजन ने आगे कहा, “हमारे सरहद पर भाई खड़े हैं, जो हमें और हमारे देश को बचा रहे हैं. उनके हौसले देखो, कितने बड़े दिल से वहां खड़े रहते हैं. उनके परिवार पर क्या बीतती है जब वे घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं.”

मीडिया इतनी अहमियत क्यों देता है?

हरभजन सिंह ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान को बेवजह अहमियत नहीं दी जानी चाहिए. उनके अनुसार, जब देश ने पाकिस्तान का बहिष्कार कर रखा है, तो न्यूज चैनलों को भी उन्हें दिखाने से बचना चाहिए. मीडिया का यह फर्ज है कि इसे रोके. उन्होंने जोर देकर कहा कि मीडिया को आग में घी डालने जैसा काम नहीं करना चाहिए, क्रिकेटरों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए और उनकी प्रतिक्रियाओं को टीवी पर प्रसारित नहीं करना चाहिए. हरभजन के मुताबिक, वे अपने देश में बैठकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें हाईलाइट नहीं करना चाहिए.

एशिया कप में भारत की स्थिति

भारत को ग्रुप ए में ओमान, मेजबान यूएई और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को एक और मैच होने की संभावना बन सकती है. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

‘सोचकर दिमाग हिल जाता है कि…’ डिविलियर्स ने 9 IPL टीमों को लताड़ा, इस सेंचुरी के बाद CSK को बताया लकी

शाई होप ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, पाकिस्तान के खिलाफ इतनी गेंद में जड़ा धुआंधार शतक

गोल्डन डक पर मोहम्मद रिजवान क्लीन बोल्ड, गेंद ने बेल्स को ऐसे चूमा कि हैरान रह गया पाकिस्तानी कप्तान, देखें वीडियो