Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव एक-एक चाल बारीकी से चल रहे हैं. भले ही उन्होंने अपने नए राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया हो,लेकिन उम्मीदवारों और गठबंधन की घोषणा से उन्होंने यह साफ कर दिया है कि इस बार लड़ाई सीधी और तेज़ होगी.मंगलवार को उन्होंने गांधी यादव को “टीम तेज प्रताप” में शामिल कर घोसी विधानसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया.
बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और सियासी गलियारों में गर्मी चरम पर है. राजद से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भले ही अभी अपने नए राजनीतिक दल का औपचारिक ऐलान न कर पाए हों,लेकिन उम्मीदवारों के नाम और गठबंधन की रणनीति से वह लगातार सुर्खियों में हैं.
गांधी यादव बने ‘टीम तेज प्रताप’ का नया चेहरा
मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद की घोसी विधानसभा सीट से गांधी यादव को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया. मीटिंग के बाद तेज प्रताप ने कहा, “हमारे संगठन से गांधी यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. इनका स्वागत है, मदद की जाएगी. अभी बहुत लोग पाइपलाइन में हैं, जो टीम तेज प्रताप में जुड़ेंगे.”
राहुल गांधी पर क्या बोले तेज प्रताप?
जब राहुल गांधी के 17 अगस्त से बिहार में वोट यात्रा शुरू करने पर सवाल किया गया, तो तेज प्रताप ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये राहुल जी और तेजस्वी जी जाने कि वो क्या करेंगे. चुनाव आ चुका है, हमें तो फाइट करना ही है”
SIR पर तेज प्रताप बोले
SIR को लेकर जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है सामने, तो हमको तो लड़ना ही है.यह क्या मामला है वो लोग जानें.
दो-दो वोटर ID बन रही है. इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव आता है तो यह सब होता ही रहता है.
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा था, ‘बहुत सारी चुनौती है. पूरा बिहार और देश जनता है. किस तरह से मेरे साथ अनन्य हुआ है. हमने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महुआ के लिए हमने बहुत काम किया है’. ‘मैं आगे बिहार के लिए लड़ाई लड़ूंगा. मेरे दुश्मन बहुत लोग हैं.
महुआ से तेजस्वी यादव के चुनाव लड़ने वाले सवाल पर कहा था- तेजस्वी वहां से कभी नहीं लड़ेंगे. अगर मगर छोड़ दीजिए.
Also Read: Taaraapur vidhaanasabha: तारापुर का जलियांवाला बाग, 15 फरवरी 1932, जब वंदे मातरम की गूंज पर बरसीं गोलियां