EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘भारतीयों ने हमारा जीवन समृद्ध किया’, आयरलैंड के राष्ट्रपति हिगिंस ने नस्लीय हमलों को बताया शर्मनाक


Ireland President Condemns: आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने हाल में भारतीय समुदाय के सदस्यों पर हुए नस्लीय हमलों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इन घटनाओं को “घृणित” और आयरलैंड के मूल्यों के “स्पष्ट विरोध” में बताया. राष्ट्रपति ने बयान में कहा कि भारतीय समुदाय ने आयरलैंड के जीवन में चिकित्सा, नर्सिंग, सांस्कृतिक जीवन, व्यापार और उद्यम जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है. हिगिंस ने कहा कि इस समय जब भारतीय समुदाय के कुछ लोग तनाव में हैं, मैं पूरे आयरलैंड की ओर से उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. उनकी उपस्थिति, कार्य और संस्कृति ने हमारे साझा जीवन को समृद्ध और उदार बनाया है.

Ireland President Condemns in Hindi: इतिहास से ली जानी चाहिए सीख

राष्ट्रपति ने कहा कि आयरलैंड का इतिहास प्रवासन से गहराई से जुड़ा है और यह अनुभव नए लोगों के साथ व्यवहार का आधार होना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि नफरत, खासकर सोशल मीडिया पर, “अतिथि सत्कार, दोस्ती और दूसरों की देखभाल” जैसे मूल्यों को कमजोर करती है. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे देश से बाहर गए, वे अजनबियों की उदारता पर निर्भर थे. अगर हम इस अनुभव को भूल जाएं तो हम अपने अस्तित्व का एक हिस्सा खो देंगे.

पढ़ें: 114689800000 रुपये की दौलत, इतिहास का सबसे बड़ा धनकुबेर, मस्क-बेजोस भी पड़ जाएं फीके

Racial Attacks On Indian Community: हाल की घटनाएं और भारत दिवस स्थगित

हाल के दिनों में आयरलैंड में भारतीय मूल के लोगों पर हमले बढ़े हैं. इस महीने एक भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर, छह साल की बच्ची और 60 वर्षीय महिला को नस्लीय उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इन घटनाओं के मद्देनजर ‘आयरलैंड इंडिया काउंसिल’ ने भारत दिवस समारोह स्थगित कर दिया है.

भारतीय दूत ने जताया आभार

आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा ने राष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति डॉ. माइकल हिगिंस के मजबूत संदेश के लिए आभारी हैं. आयरलैंड में भारतीय समुदाय खुद को सौभाग्यशाली मानता है कि उन्हें एक संवेदनशील और विचारशील नेता का समर्थन मिला है.”

भारत-आयरलैंड के गहरे ऐतिहासिक रिश्ते

हिगिंस ने कहा कि आयरलैंड और भारत के बीच संबंध न तो हालिया हैं और न ही सतही. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच स्वतंत्रता संग्राम का साझा अनुभव, आयरिश महिला मार्गरेट कजिन्स की भूमिका, और संविधान निर्माण में सहयोग जैसी ऐतिहासिक कड़ियां मौजूद हैं. राष्ट्रपति ने अंत में कहा कि सोशल मीडिया और साझा मंच नफरत और हिंसा से मुक्त होने चाहिए, ताकि सभी समुदाय सुरक्षित, गरिमा के साथ और आपसी सम्मान के माहौल में रह सकें.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को तुरंत आतंकी देश घोषित करो! आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा, पूर्व US अधिकारी का सख्त फरमान