EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टैरिफ विवाद के बीच सितंबर में पीएम मोदी की हो सकती है ट्रंप से मुलाकात, जानें दौरे की असली वजह


PM Modi America Visit: भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में टैरिफ को लेकर अभी तनातनी चल रही है. ट्रेड डील को लेकर अभी भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. तनाव भरे माहौल के बीच अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी. सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है द्विपक्षीय वार्ता

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की तैयारी चल रही है, जिसका कारण न्यूयार्क में UNGA की बैठक में शामिल होना है. लेकिन जानकारी के हिसाब से पीएम मोदी के अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी तय है. इस मुलाकात में दोनों देशों के व्यापार विवाद सुलझाने और टैरिफ पर सहमति बनाने का प्रयास रहेगा. माना जा रहा है कि इस यात्रा संभावित ट्रेड डील का रास्ता खुल सकता है.

50 फीसदी टैरिफ पर भारत ने जताया विरोध

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इस फैसले के अंतर्गत 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है और बाकी 25 फीसदी जल्द लागू होगा. भारत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इन इन कदमों को अनुचित और तर्कहीन बताते हुए विरोध जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी समझौते में किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा.

आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान बाकी

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का UNGA भाषण 26 सितंबर की सुबह निर्धारित है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को संबोधित करेंगे. इससे पहले, इसी साल फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका गए थे. फिलहाल पीएम मोदी के अमेरिकी यात्रा को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.