EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने बनाया T20I का नया रिकॉर्ड, ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल


AUS vs SA, South Africa Biggest Victory: टी20 क्रिकेट में जब भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बात होती है, तब डेवाल्ड ब्रेविस का नाम चर्चा में आना लाजमी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इस युवा सनसनी ने ऐसा ही करिश्मा दिखाया। 41 गेंदों में शतक और कुल 125 रनों की पारी खेलकर ब्रेविस ने न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 165 रनों पर ढेर कर 53 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत है, जिसने उनके 2018 के 21 रनों वाले पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ब्रेविस का धमाका, अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत

साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। सिर्फ 41 गेंदों में शतक जमाकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी क्लास साबित कर दी. ब्रेविस ने अपनी पारी में 12 चौके और 8 लंबे छक्के लगाए और कुल 125 रन बनाए. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रनों का अहम योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। नाथन एलिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा जैसे अनुभवी गेंदबाज भी किफायती गेंदबाजी नहीं कर सके. अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में 218/4 तक पहुंच गया, जो इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर था. ब्रेविस के विस्फोटक खेल के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाकामी

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई. मिचेल मार्श (22 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (16 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 26 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्वेन मफाका और कॉर्बिन वॉश ने तीन-तीन विकेट चटकाए. कगिसो रबाडा, एडन माक्ररम और लुंगी एनगिडी को एक-एक सफलता मिली. गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और रणनीति के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिखर गए. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में भी मजबूत वापसी की और आत्मविश्वास हासिल किया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: इन दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फॉर्म बनी चिंता का विषय, कैसा होगा पाक का स्क्वाड

आजादी के बाद भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड, 200 साल राज करने वाले अंग्रेजों को ही चटाई थी धूल

AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस के तूफान से दहला ऑस्ट्रेलिया, कई रिकॉर्ड ध्वस्त, सबसे कम उम्र में टी20I शतक