EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बच्चे को स्मार्टफोन देने से पहले जरूर बताएं ये 7 बातें, वरना बर्बाद हो जाएगी जिंदगी


Parenting Tips: आजकल बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन आना बहुत आम हो गया है. पढ़ाई, ऑनलाइन क्लास, एंटरटेनमेंट हर काम में फोन जरूरी हो गया है. लेकिन स्मार्टफोन सिर्फ सुविधा ही नहीं, कई खतरे भी साथ लाता है. अगर बच्चों को सही गाइडेंस नहीं दी गई, तो इंटरनेट, सोशल मीडिया और गेम्स की लत उनकी पढ़ाई, मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार पर बुरा असर डाल सकती है. इसलिए बच्चे को स्मार्टफोन देने से पहले ये 7 बातें जरूर बता दें, कहीं ऐसा न हो जाए कि आपको इस वजह से पछतना पड़ जाए.

ऑनलाइन सेफ्टी की बेसिक जानकारी

आज के बच्चों को ये सीखना जरूरी है कि वे अनजान लोगों से चैट न करें. उन्हें बताएं किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक कितना खतरनाक है. साथ ही समझाएं कि अपनी किसी भी अजनबी के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर करना भी ठीक नहीं है.

Also Read: Parenting Tips: अब पब्लिक प्लेसेज में बच्चे नहीं करेंगे आपकी नाक कटाने वाली हरकतें, अपनाएं ये स्मार्ट डिसिप्लिन ट्रिक्स

स्क्रीन टाइम लिमिट

बच्चों को स्मार्ट फोन देते वक्त कितनी देर मोबाइल यूज करनी है इसकी जानकारी जरूर दे देनी चाहिए. उन्हें बताएं कि स्क्रीन पर ज्यादा देर वक्त बीताने के क्या क्या नुकसान हैं. इससे उनकी पढ़ाई और नींद पर असर नहीं पड़ेगा.

सोशल मीडिया पर सावधानी

बच्चों को बताएं कि सोशल मीडिया पर क्या शेयर करना ठीक है और क्या नहीं. गलत पोस्ट, फोटो या वीडियो भविष्य में परेशानी बन सकते हैं.

गूगल सर्च का सही इस्तेमाल

आज कल के बच्चों को सोशल मीडिया से जुड़े खतरे के लिए भर अलर्ट कर देना काफी नहीं है. उन्हें यह भी बताना जरूरी है कि इंटरनेट से कोई भी जानकारी कैसे सही और भरोसेमंद तरीके से खोजी जाए, ताकि वे गलत या फेक जानकारी से बच सकें.

साइबरबुलिंग की पहचान

जैसे-जैसे डिजिटिल मीडिया प्रभाव तेजी बढ़ रहा है वैसे ही साइबरबुलिंग का खतरा भी बढ़ गया है. आए दिन बच्चों को लोग किसी न किसी गलत तरीके से फंसा लेते हैं. इसलिए उन्हें बताएं कि अगर कोई ऑनलाइन परेशान कर रहा है या गलत मैसेज भेज रहा तो तुरंत इसकी सूचना माता-पिता को दें.

डिवाइस की केयर

बच्चों को स्मार्ट फोन देते वक्त पानी, धूल से बचाने के साथ साथ उसे संभाल कर रखने की सुझाव दें. हो सकें उन्हें बताएं कि किस तरह इस्तेमाल करने से मोबाइल सुरक्षित रहता है. साथ ही उन्हें चार्जिंग के समय सावधानी बरतने की सलाह जरूर दें, खासकर जब तेज बिजली चमक रही हो तो चार्ज में न डालने के लिए कहें साथ ही मोबाइल को ऑफ करने की सुझाव दें.

रियल लाइफ और वर्चुअल लाइफ में बैलेंस

बच्चों को फोन के अलावा खेल, किताबें, परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए प्रेरित करें. उनमें आउटडोर एक्टिविटी की आदत डालें.

Also Read: Parenting Tips: अब पब्लिक प्लेसेज में बच्चे नहीं करेंगे आपकी नाक कटाने वाली हरकतें, अपनाएं ये स्मार्ट डिसिप्लिन ट्रिक्स