EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुमला के पहलवानों ने जीते चार गोल्ड समेत सात मेडल


गुमला. लोहरदगा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप (10 व 11 अगस्त) में गुमला जिले के पहलवानों का दबदबा रहा. जिला कुश्ती संघ के सचिव निलेश कुमार साहू सह राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक नीलेश कुमार साहू के नेतृत्व में चैंपियनशिप में गुमला के पहलवानों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर कुल सात पदक प्राप्त किये. गुमला के पहलवानों ने चार गोल्ड, एक सिल्वर व दो कांस्य पदक जीते. हर्षित कुजूर, दयानंद गोप, राघवेंद्र कुमार व आसमुन खातून ने एक-एक गोल्ड मेडल जीते, वहीं बबली कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा सलोनी बागे व संध्या कुमारी ने एक-एक कांस्य मेडल जीता. नीलेश कुमार ने बताया कि गुमला के पहलवान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विजेता खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, लाल चंद्रशेखर नाथ शाहदेव, आदित्य साहू, राकेश कुमार, बालमनि कुमारी, संदीप कुमार सोनी, अंगद विनायक आदि ने बधाई दी है.

यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

भरनो. झारखंड राज्य किसान महासभा के जिला सचिव शंकर उरांव के नेतृत्व में प्रखंड के किसान बीडीओ अरुण सिंह से मिल कर यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में किसानों ने ने कहा है कि धान की रोपनी हो चुकी है. अब खेतों में यूरिया डालने का समय आ गया है, परंतु प्रखंड के किसी दुकान में यूरिया नहीं मिल रही है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे में बिक्री किये जाने की जानकारी बीडीओ को दी. मौके पर चंद्रदेव उरांव समेत कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है