गुमला. डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें डीडीसी ने पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सिसई निवासी अभिषेक उरांव ने आवेदन सौंप कर अपने लापता भाई को खोजने की गुहार लगायी. अभिषेक ने बताया कि उसका भाई बंधन उरांव रोजगार की तलाश में हिमाचल प्रदेश के नैनाटिकर गया था, जहां से वह बीते 21 जुलाई से लापता है. भाई की गुहार पर डीडीसी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक व श्रम अधीक्षक गुमला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कुलाबीरा पंचायत स्थित कुलाबीरा गांव के राजपति साहू ने आवास योजना का लाभ दिलाने व आपदा राहत से सहयोग करने की गुहार लगायी. इस मामले में डीडीसी ने बीडीओ को उचित सहायता व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने, आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी, जमीन विवाद, आवास योजना, सामाजिक पेंशन, सड़क निर्माण, रोजगार सहायता, घरेलू विवाद का समाधान करने, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, नगर निकाय व्यवस्था, नशामुक्ति, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित मामले भी आयें, जिस पर डीडीसी ने संबंधित विभागों को आवेदकों के आवेदन को अग्रसारित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है