हटिया/रांची.
अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की 208वीं जयंती मंगलवार को अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में हटिया स्थित शहादत स्मारक स्तंभ के प्रांगण में मनायी गयी. मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने राज्य सरकार से शहीद के परिवार के सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, रोजगार, उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. शहीद के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही शहादत स्मारक स्तंभ के सुंदरीकरण की मांग की. परमेश्वर सिंह ने अमर शहीद के जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की बात कही. साथ ही शहीद के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. अनिल कुमार ने अमर शहीद के परिवार का उचित सम्मान और उनके जन्मतिथि और शहादत दिवस धूमधाम से मनाने की मांग की. इस अवसर पर अभिषेक सहाय, गुप्तेश्वर सिंह, राजू नायक, अरुण कुमार, परमेश्वर सिंह, चंदन कविराज, मुख्तार अंसारी, विजय सोनी, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, परशुराम सिंह, अमरदीप कौशल, राजन सिंह, इंदर गोप, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, आशुतोष द्विवेदी, परवेज आदि उपस्थित थे.
फोटो : कौशिकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है