US Tariff Hike: एक अनुमान के तहत अमेरिका को भारत से निर्यात किये जाने वाले कुल माल का लगभग 55 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ के अधीन है. भारत से निर्यात किये जाने वाले कुछ माल पर 27 अगस्त से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है. जिसका असर कई व्यापार पर सीधे तौर पर पड़ेगा. क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार हीरा, झींगा, कपड़ा, कालीन के साथ-साथ रेडीमेड गारमेंट्स (आरएमजी), केमिकल, एग्रोकेमिकल, पूंजीगत सामान और सौर पैनल विनिर्माण सहित अन्य क्षेत्रों पर खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि इन क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों को अमेरिका के साथ बड़ा व्यापारिक संबंध है.
हीरा पॉलिशिंग पर गंभीर संकट
हीरा पॉलिश करने वालों के लिए, पिछले वित्त वर्ष में अमेरिका को निर्यात से कुल राजस्व का लगभग 25% हिस्सा प्राप्त हुआ था. अमेरिका में प्राकृतिक हीरों की कम होती मांग और लैब में तैयार हो रहे हीरों की बढ़ती मांग से व्यापार पहले से ही प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन टैरिफ बढ़ने से राजस्व में भारी गिरावट हो सकती है. अमेरिकी शुल्क से रत्न, आभूषण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा, हजारों की आजीविका पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जीजेईपीसी (रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद) के चेयरमैन किरीट भंसाली के अनुसार, अमेरिका भारतीय रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार है, जिसका निर्यात 10 अरब डॉलर से अधिक का है, जो उद्योग के कुल वैश्विक व्यापार का लगभग 30 प्रतिशत है. तराशे और पॉलिश किए हुए हीरों के लिए, भारत का आधा निर्यात अमेरिका को जाता है और टैरिफ वृद्धि के साथ, पूरा उद्योग ठप पड़ सकता है.
झींगा निर्यात उद्योग पर गंभीर संकट
भारतीय झींगा निर्यातक, जो अपना 48 प्रतिशत राजस्व अमेरिकी बाजारों से प्राप्त करते हैं, सबसे अधिक टैरिफ लगने से गंभीर रूप से प्रभावित होंगे. अमेरिका शुल्क के कारण देश का झींगा निर्यात उद्योग गंभीर संकट से जूझ रहा है. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में अमेरिका को दो अरब डॉलर मूल्य के झींगे का निर्यात किया, जो कुल अमेरिकी झींगा आयात का 9.52 प्रतिशत है. इस वर्ष अबतक 50 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात कर चुका है. एसईएआई के महासचिव के एन राघवन ने बताया, नए शुल्क के कारण भारतीय समुद्री खाद्य उत्पाद चीन, वियतनाम और थाइलैंड की तुलना में काफी कम प्रतिस्पर्धी हो गए हैं, जिनपर केवल 20-30 प्रतिशत का अमेरिकी शुल्क लगता है.
भारत अमेरिका को करीब 11 अरब डॉलर का कपड़ा करता है निर्यात
अमेरिका में भारत के कपड़ा निर्यात का मूल्य लगभग 11 अरब डॉलर है, जो अमेरिका के कुल कपड़ा आयात का नौ प्रतिशत है. इसी तरह रसायन निर्यात भी लगभग छह अरब डॉलर का है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-अमेरिका के बीच 131.8 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था. इसमें भारत का निर्यात 86.5 अरब डॉलर और आयात 45.3 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें: Tariff War: भारत के दो कट्टर दुश्मनों को शह क्यों दे रहे डोनाल्ड ट्रंप, आखिर चाहते हैं क्या?