Watch, AUS vs SA: डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों ने एक ऐसा पल देखा, जिसे मैदान पर बेहद कम देखने को मिलता है. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की गेंद ने सीधे स्टंप को हिट किया, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं. यह नज़ारा खिलाड़ी और दर्शकों, दोनों के लिए हैरानी का सबब बन गया.
गेंद लगी स्टंप पर, गिल्लियां नहीं गिरीं
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर यह हैरान कर देने वाली घटना हुई. बॉश ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फुल लेंथ डिलीवरी डाली. स्ट्राइक पर मौजूद मिचेल ओवेन बड़े शॉट की कोशिश में गेंद को पूरी तरह मिस कर गए. गेंद सीधे ऑफ स्टंप से टकराई और जिंग बेल्स तुरंत रोशनी से जगमगा उठीं.
आमतौर पर ऐसी स्थिति में गिल्लियां नीचे गिर जाती हैं और बल्लेबाज आउट हो जाता है, लेकिन इस बार किस्मत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ थी. गेंद का टकराव इतना हल्का था कि गिल्लियां टस से मस नहीं हुईं और मजबूती से अपनी जगह पर टिकी रहीं. गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में जा समाई.
कॉर्बिन बॉश इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए और कुछ देर तक बस स्टंप की ओर देखते रहे. टीवी रिप्ले में भी साफ दिखा कि गेंद ने स्टंप को पूरी तरह छुआ था, लेकिन गिराने लायक ताकत नहीं थी.
सोशल मीडिया पर छाया अनोखा पल
ऐसे दुर्लभ पल क्रिकेट इतिहास में गिने-चुने बार ही देखने को मिलते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने मजाकिया कमेंट्स करते हुए इसे “गिल्लियों की छुट्टी” और “क्रिकेट का करिश्मा” बताया.
हालांकि बॉश को इस डिलीवरी पर विकेट नहीं मिला, लेकिन यह क्षण मैच का सबसे यादगार हाइलाइट बन गया. एक बार फिर यह साबित हुआ कि क्रिकेट में हर गेंद पर कुछ भी हो सकता है और यही इस खेल को सबसे रोमांचक बनाता है.
ये भी पढ़ें-
संजू सैमसन का CSK और KKR में ट्रेड की अफवाहों के बीच राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट वायरल
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन जाएगी वर्ल्ड कप की मेजबानी! सामने आई बड़ी वजह
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने बनाया T20I का नया रिकॉर्ड, ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल