EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में SIR के जरिये वोटों में हेरफेर की साजिश रच रही भाजपा, रांची में बोले अखिलेश यादव


Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने से पहले अखिलेश यादव ने रांची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला. कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिये वोटों में हेरफेर करने की साजिश की जा रही है.

SIR की जरूरत थी, तो एक साल पहले करा सकते थे

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सबसे बड़ा काम बुनियादी सवालों के जवाब न मिलने पर षड्यंत्र रचना है. जब उन्हें एहसास हुआ कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है, तो उन्होंने एसआईआर के जरिये बड़े पैमाने पर वोटों में हेरफेर करने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि अगर SIR की वाकई जरूरत होती, तो इसे एक साल पहले कराया जा सकता था.

बिहार में 2025 में होना है विधानसभा का चुनाव

बिहार में इसी साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा पहले लोगों के अधिकार छीनती थी. अब वे लोग वोटों में हेराफेरी करने में जुट गये हैं. वे लोगों से वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहते हैं. सपा प्रमुख ने इस बात पर भी हैरानी जतायी कि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ‘वोट चोरी’ के उनके आरोप के समर्थन में हलफनामा मांगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘यूपी में 18 हजार मतदाताओं के नाम हटा दिये गये’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा, ‘लगभग 2 साल पहले, समाजवादी पार्टी ने बताया था कि वर्ष 2019 (लोकसभा चुनाव) में 18,000 मतदाताओं के नाम हटा दिये गये थे. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हुए, तो उन मतदाताओं के नाम हटाये गये. हमने एक हलफनामे के साथ सबूत दिये और शिकायत दर्ज करायी, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.’

इसे भी पढ़ें : IMD Alert: सावधान! झारखंड के इन 2 जिलों में बदलने वाला है मौसम, जारी हुआ येलो अलर्ट

Akhilesh Yadav News: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा गये

पत्रकारों से बातचीत करने के बाद अखिलेश यादव झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने सड़क मार्ग से नेमरा गांव गये. उन्होंने कहा, ‘शिबू सोरेन जल, जंगल, जमीन से गहराई से जुड़े नेता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासियों, पीड़ितों और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया.’

‘शिबू सोरेन की विरासत को आगे बढ़ायेंगे हेमंत सोरेन’

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हेमंत सोरेन जी को न केवल शिबू सोरेन की विचारधारा, बल्कि उनके लंबे और संघर्षपूर्ण जीवन का अनुभव भी विरासत में मिला है. मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन उनकी विरासत को आगे बढ़ायेंगे और इस राज्य के नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए काम करेंगे.’

इसे भी पढ़ें

पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

Ranchi Murder Case: हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पूर्व पार्षद असलम गिरफ्तार

रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश

Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे