EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

5 बेडरूम, ऑफिस, कैंटीन से लेकर जिम तक…सांसदों को मिले घर अंदर से कैसे दिखते हैं?


हर किसी के मन में नेताओं को मिलने वाली सुविधाएं को लेकर अलग-अलग बातें मन में आती होंगी। बाते करें उनको मिलने सरकारी बंगले की तो ज्यादातर लोगों को इसके बारे में शायद ही पता हो। दरअसल, लुटियंस दिल्ली के पुराने बंगलों की जगह मॉडर्न मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट बने हैं। नए बने इस परिसर में 4 रेसिडेंशियल टावर्स हैं, जिनमें से हर एक में 23 मंजिलें हैं और टोटल 184 फ्लैट हैं। पीएम मोदी ने आज बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया है।

क्या-क्या है नए घरों में खास?

आपको बता दें, फ्लैट के अंदर 5 बैडरूम, ड्राइंग और डाइनिंग रूम, ड्रेसिंग रूम, बाथरूम, मॉड्यूलर वार्डरोब, एक फैमिली लाउंज और हर कमरे और ऑफिस के लिए सेप्शल बालकनी शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इन फ्लैट्स में एक अलग पूजा का घर भी शामिल है।

—विज्ञापन—

सांसद समेत उनके असिस्टेंट को मिलेगी सुविधा

हर एक अपार्टमेंट में सांसद के साथ-साथ उनके असिस्टेंट के लिए ऑफिस होगा। जिसमें दोनों ऑफिसों में मिले हुए टॉयलेट शामिल हैं। इसके साथ ही स्टाफ क्वार्टर भी अलग-अलग दिए गए हैं, जिनमें किचन और बाथरूम हैं। कर्मचारियों, सांसदों और उनके असिस्टेंट के लिए अलग-अलग एंट्री गेट भी हैं।

अपार्टमेंट में सुविधाएं क्या-क्या दी गई?

इन अपार्टमेंट में डबल-ग्लेज्ड यूपीवीसी विंडो, ऑफिस और मास्टर बेडरूम में वुडन फ्लोर, अन्य जगहों पर विट्रिफाइड फ्लोर और वीआरवी सिस्टम के जरिए केंद्रीय एसी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा वीडियो डोर फोन, वाईफाई, सेंट्रलाइज केबल टीवी, ईपीएबीएक्स टेलीफोन, पाइप्ड नेचुरल गैस, आरओ वाटर सिस्टम, रेफ्रिजरेटर और किचन गीजर शामिल हैं।

—विज्ञापन—

असिस्टेंट को मिलने वाली सुविधाएं

असिस्टेंट को मिलने वाली सुविधाओं में एक 6 स्टोरे ब्लॉक शामिल है जिसमें शॉप, एक सर्विस सेंटर, डिस्पेंसरी, कम्युनिटी हॉल, कैंटीन, क्लब, जिम, योग रूम और गेस्ट हाउस शामिल हैं। दो बेसमेंट नीचे हैं, जिनमें पार्किंग की सुविधा है। इस पार्किंग एरिया में कम से कम 612 गाड़ियों के लिए पार्किंग मौजूद है।

इस परिसर में ग्रीन टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन को एक साथ लाया गया है, जैसे- छत पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर रीसाइक्लिंग, डबल पाइपलाइन, कम फ्लो वाले इक्विपमेंट, पंखे शामिल हैं। इसके अलावा परिसर में सीसीटीवी कैमरा, बूम बैरियर, लॉन, कंक्रीट रोड और लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पैदल चलने वाला रास्ता, पब्लिक टॉयलेट, एटीएम और भारत की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित हैं।

संसद , राष्ट्रपति भवन और सरकारी ऑफिसों से कुछ ही मिनटों की दूरी पर मौजूद यह परिसर बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित है। तीनों एंट्री गेट डायरेक्ट इसी रोड पर खुलते हैं, जिससे अच्छी कनेक्टिविटी मिलती है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के 10 साल पुराने वाहनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कार्रवाई पर लगाई रोक