AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस के तूफान से दहला ऑस्ट्रेलिया, कई रिकॉर्ड ध्वस्त, सबसे कम उम्र में टी20I शतक
AUS vs SA, Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. महज 22 साल की उम्र में ब्रेविस ने अपनी आतिशी पारी से न केवल टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला. उन्होंने मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का कारनामा किया. उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया.
AUS vs SA: सबसे कम उम्र में टी20I शतक
डेवाल्ड ब्रेविस इस मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने पहले 50 रन तो तेजी से बनाए ही, लेकिन असली विस्फोट उसके बाद हुआ. ब्रेविस ने अपना पहला अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 51 रन मात्र 16 गेंदों में जड़ डाले. केवल 41 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया, जिसमें चौके और छक्कों की झड़ी लगी रही. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर लगातार हमला जारी रखा और किसी को भी मौका नहीं दिया कि वह वापसी कर सके.
The second-quickest T20I hundred from a South African player!
Dewald Brevis, take a bow 👏#AUSvSA pic.twitter.com/JOpk3tptGT
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 12, 2025
सिर्फ 22 साल और 105 दिन की उम्र में यह शतक जड़ते हुए ब्रेविस साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में इस प्रारूप में तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाया था.
दूसरा सबसे तेज टी20I शतक
ब्रेविस की पारी का एक और खास पहलू रहा इसका तेज होना. उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक जड़कर साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज टी20I शतक बना डाला. इस मामले में उनसे आगे केवल डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया था.
इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने इन दोनों टीमों के बीच 97 रनों की पारी खेली थी. ब्रेविस ने यह रिकॉर्ड न सिर्फ तोड़ा, बल्कि इसे पहली सेंचुरी में तब्दील कर दिया.
फॉफ डुप्लेसी का रिकॉर्ड टूटा
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस पारी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने फॉफ डुप्लेसी का करीब 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. डुप्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे, जो उस समय साउथ अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था.
ब्रेविस ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नाबाद 125 रन बनाए. 56 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 12 चौके और आठ छक्के जड़े. यह पारी न सिर्फ व्यक्तिगत आंकड़ों के लिहाज से यादगार रही, बल्कि टीम के मनोबल को भी ऊंचा कर गई.
ब्रेविस की पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने शुरुआत से अंत तक स्ट्राइक रेट को ऊंचा बनाए रखा और आखिरी ओवर तक रन बटोरते रहे. पारी के अंत में वह नाबाद लौटे और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
ब्रेविस की इस तूफानी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई जवाब नहीं था. चाहे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर, हर किसी की जमकर धुनाई हुई. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज इतना आक्रामक था कि विरोधी कप्तान के चेहरे पर भी लाचारी साफ झलक रही थी.
इस पारी के बाद ब्रेविस को क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों से जमकर सराहना मिली. कई ने उनकी तुलना एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से की और उन्हें साउथ अफ्रीका का भविष्य बताया.
यह पारी ब्रेविस के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि उन्होंने न केवल रिकॉर्ड बनाए बल्कि यह भी दिखा दिया कि बड़े मौकों पर वे टीम के लिए मैच जिताने वाली पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC Awards: शुभमन गिल को मिला आईसीसी का बड़ा तोहफा, इंग्लैंड सीरीज में मचाया था धमाल
IND vs ENG सीरीज से जियोहॉटस्टार को हुआ बड़ा फायदा, तोड़ा डिजिटल व्यूअरशिप रिकॉर्ड