पटना में वंदे भारत ट्रेन की एक महिला यात्री को झपटमार ने अपना शिकार बनाया. पटना जंक्शन पर बदमाश ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गया. पीड़िता यूपी की रहने वाली है. महिला ने रांची पहुंचने पर एफआइआर दर्ज कराया है. जहां से आवेदन पटना रेल पुलिस को मिला और मामले की जांच शुरू हो गयी है.
यूपी की महिला का चेन छीना
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद इंद्रपुरम के रहने वाले प्रसन्नजीत कुमार की मां के साथ यह घटना हुई है. जिनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर एक बदमाश भाग गया. चेन झपट्टा मारकर लेने के बाद बदमाश दूसरी तरफ पटरी की ओर कूद कर निकल भागा. यह घटना पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई.
ALSO READ: Photos: भागलपुर में गंगा का विकराल रूप 7 तस्वीरों में देखिए, नदी में गिर रहे घर और शहर में चल रही नाव
गेट पर चढ़ रही महिला का चेन छीना, दूसरी तरफ गेट से कूदकर भागा
प्रसन्नजीत के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि प्रसन्नजीत अपने परिवार के साथ पटना से रांची जाने के लिए वंदे भारत के बोगी नंबर सी-7 में सवार हुए. उनकी मां भी ट्रेन में चढ़ रही थी. इसी दौरान एक युवक गेट के पास पहुंचा और झपट्टा मार कर सोने की चेन उनके गले से छीन लिया. चेन लेकर वह दूसरी तरफ पटरी की ओर कूद कर भाग निकला.
रांची में दिया आवेदन, पटना रेल पुलिस के पास आया मामला
घटना होने के बाद पीड़िता ने यात्रा रद्द नहीं किया. ट्रेन जब रांची पहुंची तो वहां की जीआरपी में उन्होंने जीरो एफआइआर दर्ज कराया. उनका आवेदन पटना जंक्शन पहुंचा और फिर रेल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
अर्चना एक्सप्रेस से महिला यात्री का गायब कर दिया पर्स
अर्चना एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला यात्री का पर्स भी बदमाशों ने गायब कर दिया. उस पर्स में उनके सात हजार नकद, सोने की कान की बाली और आधार कार्ड थे. इस संबंध में उनके पति कुश कुमार के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है. मोतिहारी के रहने वाले कुश कुमार अपनी पत्नी के साथ अर्चना एक्सप्रेस से जम्मू तक का सफर कर रहे थे. इसी दौरान पटना जंक्शन पर उनकी पत्नी का पर्स किसी ने चोरी कर लिया.