EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मगरमच्छ है या तकिया! वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल होने लगते है जिसे देखकर हंसी रुकती नहीं. उनके कारनामे खूब हंसा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दो दरियाई घोड़े एक मगरमच्छ को तकिया बनाकर सो गए हैं. मगरमच्छ भी यह देखकर हैरान है कि वो पानी का बादशाह है और उसे इन दोनों हिप्पो ने तकिया बना दिया है. हिप्पो और मगर दोनों जीव पानी और जमीन पर बड़े आराम से रह लेते हैं. इनका आवासीय परिवेश भी आमतौर पर साथ ही होता है. लेकिन, दोनों एक दूसरे से मित्र नहीं दुश्मन ही होते हैं. हिप्पो अक्सर मगर पर भारी पड़ता है और उसे खदेड़ता रहता है, लेकिन यहां तो नजारा पूरी तरह अलग है. हिप्पो ने मगर को तकिया बनाकर उसपर आराम फरमा रहा है.

हिप्पो ने बनाया मगरमच्छ को तकिया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को  @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है. इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. जमीन और पानी के दो बड़े शिकारी का ऐसा वीडियो कभी-कभी ही दिखाई पड़ता है. यूजर्स इस वीडियो को देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ धीरे-धीरे अपना पूंछ निकालकर वहां से वापस जाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच दरियाई घोड़े फिर से उसे तकिया बनाकर सोने के लिए उसकी ओर बढ़ रहे हैं. मगर अपने बड़ा सा मुंह खोलकर उन्हें डराने की कोशिश करता है, इसी समय वीडियो खत्म हो जाता है.

काफी खतरनाक होते हैं मगर और हिप्पो

मगरमच्छ काफी खतरनाक शिकारी होते हैं. प्रचंड मांसाहारी के साथ-साथ जमीन और पानी दोनों जगहों पर समान रूप से रहने वाले शिकारी है. हिप्पो हालांकि शांत स्वभाव के शाकाहारी जानवर होते हैं, लेकिन अपने इलाके में घुसपैठियों को ये बिल्कुल पसंद नहीं करते. फिर इनके सामने कोई भी जानवर आ जाए ये हिंसक हो जाते हैं. मगरमच्छ के साथ हिप्पो की परंपरागत दुश्मनी रहती है. हिप्पो इतने ताकतवर और खतरनाक होते हैं कि मगर जैसा जीव भी इनसे बचता है और अपना इलाका इनके साथ शेयर करता है. मगरमच्छ को तकिया बनाना जंगल में हिप्पो जैसे जानवर के ही वश की बात है.

वीडियो हंसा कर लोटपोट कर देगी

सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो आपको हंसा कर रख देता. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘प्रकृति का सबसे खतरनाक झपकी लेने का स्थान.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘क्योंकि मगर से हिप्पो बिल्कुल नहीं डरता.’ कुछ यूजर्स ने वीडियो देखकर सवाल किया है कि मगर और हिप्पो की जंग में कौन जीतेगा.