Bigg Boss 19: भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक, बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस नए सीजन को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. रियालिटी शो 24 अगस्त से ऑनएयर होगा. जिसमें कई फेमस सेलिब्रिटीज भाग लेने वाले हैं. कौन कौन इस सीजन में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगा, इसको लेकर मेकर्स ने फिलहाल सस्पेंस बनाकर रखा है. अब खबर है कि अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह को भी अप्रोच किया गया है.
निधि शाह को बिग बॉस 19 के लिए किया गया अप्रोच
निधि शाह, जो हिट टीवी शो अनुपमा में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया. इंडिया फोरम संग बात करते हुए एक्ट्रेस ने अब इस राज से पर्दा उठाया है कि क्या वह इसमें भाग लेंगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा, “हां, मुझे शो के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन मैं यह सीजन नहीं कर रही हूं.”
ये कंटेस्टेंट शो में लगा सकते हैं ग्लैमर का तड़का
निधि के अलावा, बिग बॉस 19 के लिए कई अन्य सेलेब्स से संपर्क किए जाने की अफवाह है. जिसमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, ख़ुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर शामिल हैं. हालांकि इनमें से किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बिग बॉस का पिछला सीजन करणवीर मेहरा ने जीता था. इस रोमांच को और बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने हाल ही में अपकमिंग सीजन का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…
यह भी पढ़ें- Jaat TV Premiere Date: टीवी पर देखें सनी देओल की जाट, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में लें मजा